कोरबा। जय मां सर्वमंगला गौ सेवाधाम कोरबा द्वारा गौवंशों को दुघर्टना से बचाव हेतु रेडियम पट्टी लगाया गया।
सेवाधाम के गौ सेवक कार्यकर्ताओं के द्वारा निरंतर चौथे वर्ष यह कार्य आमजन और मवेशियों की सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है। कटघोरा, भैसमा,पताढ़ी, पहंदा, सरगबुंदिया, बांकीमोंगरा, कोहड़िया, सर्वमंगला रोड, पुराना बस स्टैंड, सीतामणी के क्षेत्रों में 1200 से अधिक गौवशों के गले में गौसेवकों द्वारा रेडियम पट्टी लगाया गया।
जन सहयोग से संचालित हो रहे गौ सेवा धाम के कार्यकर्ताओं ने रेडियम पट्टी लगाने का काम भी जन सहयोग के जरिए पूरा किया है।

सेवा धाम ने कहा है कि आगे भी इस तरह के कार्य किए जाते रहेंगे ताकि सड़क पर बैठने वाले मवेशियों के कारण हादसे कम हों और इन हादसों में मवेशियों की सुरक्षा हो सके। रेडियम पट्टी लगाने से खासकर रात के अंधेरे में दूर से ही चमकने की वजह से मवेशी नजर आ जाएंगे जिससे समय रहते वाहन चालक संभावित दुर्घटना को टाल सकेगा। सेवा धाम ने सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आम जनता से अपील की है कि वह इस कार्य में बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता निभाएं। पशुपालकों से अपील की गई है कि वह अपने मवेशियों को सड़क के आसपास खुला ना छोड़े बल्कि घर में ही बांध कर रखें और असुविधाओं से बचें।