कोरबा-करतला। जनपद पंचायत करतला के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेहरचुआं में हितग्राही देवनाथ पिता राम सिंह के नाम एवं अन्य के नाम पर पक्का फर्श एवं कोटना निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की जांच जारी है। अब जांच दल ने ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव/रोजगार सहायक को आज जांच में उपस्थित रहने के संबंध में सूचना जारी किया है। जांच दल में उदय सिंह कंवर (वरि. करा.रो.अधि.), जी.एस.मरावी (उप अभियंता), प्रफुल्ल डिक्सेना (तकनीकी सहायक) शामिल हैं।
बता दें कि जनपद पंचायत करतला अंतर्गत ग्राम पंचायत बेहरचुआ में देवनाथ पिता रामसिह के नाम पर पक्का फर्श एवं कोटना निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था, जिसे ग्राम रोजगार सहायक एवं कार्यकम अधिकारी, करतला द्वारा दिनांक 26.10.2023 से दिनांक 31.10.2023 तक कार्य पूर्ण होने ऑनलाईन अपडेट किया गया है, जबकि देवनाथ पिता रामसिंह के नाम पर किसी प्रकार का पक्का फर्श एवं कोटना नहीं बना है और 12हजार 376 रुपये का फर्जी मजदूरी भुगतान करा दिया गया है। इसकी शिकायत की जांच के लिए आज 07 अगस्त 2025 को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। 6 अगस्त को जारी शॉर्ट नोटिस में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को अवगत कराते हुए शिकायतकर्ता श्रीमति सावित्री अजय कंवर, जिला पंचायत सदस्य से जांच में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।
KORBA:मनरेगा में फर्जी भुगतान,आज फिर होगी जांच
