बिलासपुर-कोटा। बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र के लमेर घाट में सोमवार को रेत माफियाओं के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में गोली चलने की घटना की चर्चा काफी गर्म रही। गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल की पहचान लमेर निवासी गिरजाशंकर (दीपक) यादव पिता मनीराम यादव के रूप में हुई है। घायल को अस्पताल ले जाने वाले युवक का नाम छबि यादव पिता संतोष यादव बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, यह झड़प घाट पर वर्चस्व को लेकर शुरू हुई। बहस के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने गोली चला दी, जिससे दीपक यादव के पैर में गोली लग गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह विवाद लंबे समय से चल रहे अवैध रेत खनन और घाट पर कब्जे की होड़ का नतीजा है। अरपा नदी के कई घाटों पर अवैध रेत उत्खनन पिछले कई वर्षों से बेरोक-टोक जारी है। खनिज विभाग द्वारा रेत घाटों का ठेका न होने से माफियाओं की सक्रियता और बढ़ गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर और पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों और सूत्रों का मानना है कि इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
0 पुलिस ने मीडिया को दी यह जानकारी
5 मई को लगभग शाम 6-7 बजे ग्राम लमेर, थाना कोटा में गोली चलने की एक सूचना प्राप्त हुई। जिसमें लमेर निवासी गिरजा शंकर यादव उर्फ दीपक यादव पिता मनीराम यादव को पैर में गोली लगी थी। घायल गिरजाशंकर यादव उर्फ दीपक यादव से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि दिनांक 05 मई 2025 को शाम 6-7 बजे के आस-पास वह अपने दोस्त दीपक रजक के साथ गाँव में ही घूम रहा था। गाँव में ही दीनू भोई के दुकान के पास दोनों को उनका दोस्त छबि यादव मिला। वहीं बातचीत के दौरान छबि यादव ने अपने दोस्तों को पिस्तौल दिखाई, जो कि गिरजाशंकर और दीपक रजक को यह नकली पिस्तौल लगी। उसके बाद छबि यादव के हाथ से ही दुर्घटनावश पिस्तौल का ट्रिगर दब गया और गोली गिरजाशंकर यादव के बाएं पैर पर लगी। घायल गिरजाशंकर यादव उर्फ दीपक यादव वर्तमान में खतरे से बाहर है। पुलिस के द्वारा छबि यादव की निशानदेही पर पिस्टल को बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है कि छबि यादव के पास पिस्तौल कहाँ से आई? कोटा पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के ।मुताबिक उक्त घटनाक्रम पूरी तरह से एक्सीडेंटल फायर का है, जिसमें किसी भी प्रकार का आपसी विवाद, रंजिश या अन्य किसी तरह की घटना शामिल नहीं है।