कोरबा। सोशल मीडिया फेसबुक पर केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी एवं मानहानिकारक सामग्री प्रसारित करने संबंधी सशक्त शिकायत कोतवाली में की गई है।
शिकायत में कहा गया है कि मंत्री लखनलाल देवांगन, हाल ही में अपने प्रतिनिधिमण्डल सहित विदेश प्रवास पर थे, जहां उन्होने विकसित देशों की तकनीकी, औद्योगिक एवं आधारभूत संरचनात्मक मॉडल का गहन अध्ययन किया। इस महत्वपूर्ण दौरे का उद्देश्य हमारे प्रदेश के विकास कार्यो में नवाचार लाना और राज्य हित में प्रगतिशील योजनाओं का क्रियान्वन सुनिश्चित करना था। दुर्भाग्यवश अजित कुमार पाण्डेय नामक एक असामाजिक तत्व द्वारा सोशल मीडिया पर मंत्री जी की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का घृणित एवं अमर्यादित प्रयास किया जा रहा है।वह व्यक्ति सार्वजनिक मंच पर भ्रामक, अपमानजनक एवं अशोभनीय टिप्पणियां प्रसारित कर रहा है, जो ना केवल उनकी व्यक्तिगत गरिमा को ठेस पहुंचाती है, बल्कि एक संवैधानिक पदाधिकारी की सामाजिक प्रतिष्ठा पर गंभीर आघात करती हैं। इस कृत्य की निंदा करते हुए ऐसे आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कानून सम्मत कठोरतम कार्यवाही की मांग नरेंद्र मोदी विचार मंच ने की है ताकि भविष्य में किसी भी जनप्रतिनिधि अथवा सम्मानित नागरिक की मानहानि करने का दुःस्साहस कोई ना करे। यह घटना केवल एक व्यक्तिगत का अपमान नहीं बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं सार्वजनिक मर्यादा के मूल्यों पर सीधा प्रहार है। कहा गया है कि यदि आरोपी अजित कुमार पाण्डेय अगले 24 घंटे के भीतर सार्वजनिक क्षमाचायना नही करता हैं तो इस प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेकर उसके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक प्रावधानो के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित एवं उदाहरणात्मक कार्यवाही की जाए जिससे इस प्रकार के आपराधिक प्रवृत्ति की पुनरावृत्ति रोकने में सफलता मिल सके।
मंत्री लखन पर इसने की अभद्र टिप्पणी, कोतवाली में नमो विचार मंच ने की शिकायत,FIR की मांग
