कोरबा। कोयला मजदूर पंचायत द्वारा एच एम एस के राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू का डूमर कछार में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
शुक्रवार को हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय महामंत्री हर भजन सिंह सिद्धू व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव कुमार यादव, सदस्य,जे बी सी सी आई, सदस्य सेंट्रल कांट्रेक्टर वर्कर एडवाईजारी बोर्ड का डूमर कछार में कोयला मजदूर पंचायत ( एच एम एस) द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

इस अवसर पर कोयला मजदूर पंचायत के केंद्रीय महामंत्री विनय सिंह, सदस्य ड्रेस कोड समिति कोल इंडिया, के साथ पंचायत के उपाध्यक्ष राधे श्याम सिंह, गजेंद्र सिंह तवर, केंद्रीय सचिव संजय सिंह, परवेज अजीजी, किशोरी मोहन, विमल दास महंत आदि प्रमुख पदाधिकारियों के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोयला मजदूर पंचायत के कार्यकर्ताओं ने हर भजन सिंह सिद्धू के स्वागत में गगन भेदी नारे लगाए।