0 राज्य निर्वाचन आयोग से की गई शिकायत
रायपुर/कोरबा। बाल कल्याण समिति कोरबा की सदस्य श्रीमती उमा भारती श्राफ के द्वारा आसन्न नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का प्रचार-प्रसार किये जाने पर आपत्ति एवं शिकायत की गई है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता डॉ.देवा देवांगन ने राज्य निर्वाचन आयोग से की गई शिकायत में कहा है कि वर्तमान समय में सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में नगरीय निकाय चुनाव 2025 और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 हेतु आदर्श आचार संहिता दिनांक 20 जनवरी 2025 से लागू है। ऐसी स्थिति में बाल कल्याण समिति कोरबा के सदस्य श्रीमती उमा भारती श्राफ के द्वारा आसन्न नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का प्रचार-प्रसार किये जाने पर घोर आपत्ति है क्योकि श्रीमती उमा भारती श्राफ जो कि बाल कल्याण समिति कोरबा की सदस्य है जो कि संवैधानिक पद है इसलिये वर्तमान समय में नगरीय निकाय चुनाव 2025 में भाजपा का प्रचार प्रसार करना आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है जिसका विरोध प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग करती है।
बाल कल्याण समिति कोरबा के सदस्य श्रीमती उमा भारती श्राफ का नाम भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा में चुनाव प्रभारी के तौर पर नामित है और नगर निगम कोरबा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का जोर-शोर से प्रचार प्रसार कर रही है। श्रीमती उमा भारती श्राफ को भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोरबा के वार्ड क्रमांक. 18 एवं 51 में चुनाव प्रबन्धन की जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही कोरबा के भाजपा से महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत के साथ भी घुम-घुम कर भाजपा का प्रचार-प्रसार कर रही हैं। इस प्रकार श्रीमती उमा भारती श्राफ के द्वारा आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन की जा रही है।
अतः बाल कल्याण समिति कोरबा की सदस्य श्रीमती उमा भारती श्राफ के द्वारा आसन्न नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का प्रचार प्रसार किये जाने पर तत्काल रोक लगायी जाये और उनके विरूद्ध उचित कानूनी / समुचित कार्यवाही किये जाने के साथ ही उक्त कार्यवाही से अवगत कराएं।
दूसरी और जब हमने इस संबंध में उमा भारती का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क करना चाहा की क्या उन्हें अपनी पार्टी के पक्ष में प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार की अनुमति है या नहीं तो उनका फोन नहीं उठा।
