कोरबा-कटघोरा। गॉव को स्वच्छ रखेंगे, तभी तो स्वस्थ रहेंगे और और साफ सुथरा रहेंगे तो बीमार भी नही पड़ेंगे। उक्त उदगार श्रीमती मोनिका सिंह, राज्य सलाहकार (रा.स्व.भा.मि.ग्रा.) एवं संभाग प्रभारी (बिलासपुर) के द्वारा 15 अक्टूबर 2025 को कोरबा जिले के कटघोरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ढपढप, शुक्लाखार, पौंसरा, चाकाबुडा तथा सिंघाली में भ्रमण के दौरान कचरा संग्रहण कार्य मे संलग्न स्वच्छाग्रहियों से मुलाकात कर उनसे चर्चा में व्यक्त किये।

श्रीमती मोनिका सिंह ने सभी स्वच्छाग्रहियों से गांव में हो रहे कचरा कलेक्शन के गीले और सूखे कचरे के पृथकीकरण के विषय में विस्तार से चर्चा किया।

ग्रामीणों द्वारा घर से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग करने हेतु आग्रह करते हुए लोगो को प्रेरित किया। सभी घरों व दुकानदारों से यूज़र चार्जेस एवं उन्हें 15 वें वित्त से मिलने वाले प्रोत्साहन राशि के विषय में चर्चा कर स्वच्छग्राहियों का उत्साहवर्धन किया । गांव में निर्मित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर उनके निरंतर उपयोग व रख-रखाव के बारे में जानकारी लिया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटघोरा खगेश निर्मलकर, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) विमल धीरहि, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा योगेश चन्द्रा, ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) कटघोरा, सरपंच ढपढप शिव गणेश सिंह, सरपंच शुक्लाखार पंचरतन सिंह कंवर, सरपंच पौंसरा ईश्वरी कंवर, पंचायत सचिव ढपढप संदीप कंवर, सचिव शुक्लाखार श्रीमती अनिता कंवर, सचिव पौंसरा जवाहर यादव, सचिव सिंघाली उत्तरी खूंटे, सचिव चाकाबुड़ा पंचम पाटले, राजकुमार कंवर, पुष्पलता अनंत, सावित्री कुर्रे स्वच्छाग्राही, स्व सहायता समूह के अध्यक्ष ,सचिव,समूह की दीदियां व ,ग्रामीणजन उपस्थित थे।