0 धर पकड़ और गश्त तेज करने लिखा पत्र वरना ट्रांसपोर्टर करेंगे आंदोलन
कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में वाहनों से हो रही चोरियों ने परेशान व भयभीत कर रखा रहा। इस सम्बंध में कोरबा सांसद के प्रतिनिधि सुनील जैन ने शिकायत सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र में किया है।
सुनील जैन ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में उनकी छह गाड़ियां मधुबन मार्ग में खड़ी हैं और रोजाना उसमें से चोरियां हो रही है। कभी केबल चोरी हो जाता है तो कभी टर्मिनल चोरी जाता है और बैटरी भी चोरी हो गई है। ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रांसपोर्ट नगर चोरों का गढ़ हो गया है और पुलिस की गस्त सुस्त हो गई है। चौकी प्रभारी से अनुरोध किया गया है कि पुलिस गस्त को तेज करें और रात में संदिग्ध लोगों की पकड़ा धकड़ी करें। जो महिलाएं सुबह 3 बजे 4 बजे चुम्बकीय डंडा लेकर घूमती हैं, कबाड़ लेने के चक्कर में वह भी चोर हो सकती है और अंतर्प्रान्तीय महिलायें भी हो सकती हैं। नशा करने वाले व इसके अतिरिक्त पेशेवर चोर भी हो सकते हैं। जैम ने बताया कि एक कबाड़ी के द्वारा 9 बजे तक ही खरीदी की जाती है। वहाँ पार्किंग के सामने उसकी दुकान होना बताया जाता है। वह भी संदिग्ध व्यक्ति है। पुनः अनुरोध किया गया है कि इस विषय में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की कृपा करें अन्यथा शहर एवं ट्रक मालिक उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी ।