कोरबा,कोरबी-चोटिया । जिले के सरहदी इलाका एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के अंतिम छोर ग्राम पंचायत दुल्लापुर के पुर्व माध्यमिक शाला में गुरुवार दिनांक 7 अगस्त को एक दिवसीय समान्य ज्ञान के तहत क्रमांक 50 तक के प्रश्न पत्र एवं फुगड़ी दौड़ व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसमें 50 प्रश्न पत्र में से लगभग 39 स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया और फुगड़ी दौड़, में 10 प्रतिभागी भाग लिए जिसमें राम कुमारी, प्रथम एवं कुमारी माधुरी द्वितीय, और कुमारी आंचल, तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया,इसी तरह रंगोली प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागी भाग लिए जिसमें प्रथम स्थान कुमारी राधना, पिता कृष्णा सिंह,द्वितीय कुमारी सुमरिया पिता शिव चरण, एवं तृतीय स्थान धरम कुंवर पिता धन्नु सिंह गोड़, ने सफलता हासिल की।

कार्यक्रम में उपस्थित गणेश सिंह मरपची, ने बताया कि जिले के सभी ब्लाकों के एक ग्राम पंचायत को चयनित किया गया है जिसमें यहां से 9 प्रतिभागी बच्चों को चयन कर उन्हें कोरबा भेजा जाएगा, यह क्षेत्र जिले से लगभग 115 किलोमीटर दूर सरहदी इलाका एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के सुदूर वनांचल अंतिम क्षेत्र ग्राम पंचायत दुल्लापुर, में पूर्व माध्यमिक शाला के स्कूली छात्र-छात्राओं को कोरबा आदिवासी शक्ति पीठ के द्वारा आदिवासियों की मुल संस्कृति एवं उनके पूर्वजों के द्वारा बनाए गए संस्कारों को जानने के लिए 50 प्रश्न के माध्यम से विद्यालय में अध्यापन कर रहे कक्षा छठवीं से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चों को अपनी मुल संस्कृति एवं समाज के विभिन्न भाषाओं, तथा आदिवासीयों की परम्पराओं को जानने और समझने के लिए उन्हें 3 पेज का एक ज्ञान वर्धक प्रश्न पत्र देकर अपने पुराने परिवारिक जीवन जीने के कई ऐसे अनेक विचारों काआदान प्रदान करने जैसे आज के परिवेश में बहुरिया, शब्द को ( पतों) को बहु कहा जाता है और उनका रहन-सहन और खान-पान उनके जीवन यापन के बारे में अनेक प्रकार की जानकारियां प्रश्न पत्र में ही उपलब्ध कराई गई थी जिन्हें बच्चे अपने स्तर से उत्तर के माध्यम से राइट लगा कर लगभग 50 प्रश्न के उत्तर भर कर एक घंटे में सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षक के समक्ष लिफाफा में बंद किया गया।
इस अवसर पर पुर्व जनपद अध्यक्ष संतोषी पेद्रो, एवं मनिहारो मरपची, गिरिजा सिंह कोराम पुर्व सरपंच पाली, शिवराज सिंह मरकाम पुर्व जनपद सदस्य,जोधन सिंह पुर्व सरपंच कुलहरिया, आधार सिंह पुलस्त्य प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला दुल्लापुर, चंद्रभान सिंह सरपंच प्रतिनिधि कुलहरिया, सुशील जायसवाल पत्रकार,उजित सिंह कोराम सरपंच दुल्लापुर, एवं अशोक कुमार बिंझवार सचिव दुल्लापुर , सहित अन्य ग्रामीण जन महिलाएं उपस्थित रहे ?