कोरबा। एकलव्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवपहरी में धूमधाम से 79वा स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौमुखी सेवा धाम के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल रहे, डॉ. राजीव गुप्ता ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम में ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में विशेष रूप से देवपहरी ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती हीरा बाई राठिया, प्रकल्प प्रमुख डॉ. देवाशीष मिश्रा, प्राचार्य पुरुषोत्तम सिंह उरांव,सुश्री ऋतु चौरसिया, श्रीमती कंचन चौरसिया, अमृत लाल राठिया, हरीशंकर यादव, संजय जोशी, प्रवीण पाण्डेय, लक्ष्मी कांत जोशी, सचिव योगेश जैन सहित समस्त शिक्षक शिक्षिका ग्राम के गणमान्य नागरिक, छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे। मंच संचालन आचार्य रमाकांत पांडेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथि गण, समिति के सदस्य, विद्यालय परिवार एवं गणमान्य नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण किया।