0 भाजपा 50 तो कांग्रेस प्रत्याशी 4 वोट पर सिमटे
कोरबा-पाली। नगरीय निकाय चुनाव 2025 निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा। निर्दलीय प्रत्याशियों ने दलीय उम्मीदवारों के विरुद्ध चुनाव लड़कर अपनी लोकप्रियता का लोहा भी मनवाया है। इस कड़ी में कोरबा जिले के नगर पंचायत पाली में भी चुनाव काफी रोचक और रोमांचक देखने को मिला। यहां वार्ड क्रमांक 05 से युवा तुर्क सोना ताम्रकार के द्वारा भारतीय जनता पार्टी से टिकट का आग्रह किया गया था लेकिन उन्हें टिकट नहीं दी गई। लोकसभा चुनाव के वक्त सोना ताम्रकार ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया लेकिन उन्हें निकाय चुनाव में उनके स्थान पर संजय छाबड़ा को टिकट दी गई थी। इसी तरह कांग्रेस से गुलाब सिंह बिसेन प्रत्याशी घोषित किए गए। आज मतगणना में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए जिसमें सोना ताम्रकार को कुल 114 वोट प्राप्त हुए जबकि भाजपा के प्रत्याशी संजय छाबड़ा को 50 और कांग्रेस प्रत्याशी को मात्र 4 वोट प्राप्त हुए।

सोना ताम्रकार को बड़ी जीत पर उनके समर्थकों द्वारा बधाईयां और शुभकामनाएं दी जा रही हैं। वार्ड में आरती उतार कर, श्रीफल भेंट कर एवं पुष्प माला पहना कर उनका अभिनंदन किया गया।

वार्ड 05 की जनता ने उन्हें अपना भरपूर आशीर्वाद और दुलार देते हुए पार्षद चुना। मतदाताओं ने पार्टी और छाप से परे हटकर निर्दलीय प्रत्याशी पर भरोसा जताया।

सोना ताम्रकार ने वार्ड वासियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ उन पर भरोसा जताया है, वह उस पर पूर्व की तरह खरा उतरेंगे। बताते चलें कि सोना ताम्रकार इससे पहले वर्ष 2014 और 2019 में कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़े और दोनों चुनाव जीता। वर्ष 2025 के नगरीय निकाय चुनाव में उनका तीसरा अवसर रहा और इस बार बिना किसी दल के होते हुए भी उन्होंने मैदान मार लिया।