कोरबा-कटघोरा। नगर पालिका परिषद कटघोरा में घोटाले की चर्चा इन दिनों सुर्खियों में है। अब उन चर्चाओं में कितनी सच्चाई है,यह तो जांच से पता चलेगा किंतु पिछले कार्यकाल में वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद शरद गोयल द्वारा अपने कार्यकाल में पार्षद निधि का उपयोग किन कार्यों में किया गया, इसकी जानकारी सूचना का अधिकार के अंतर्गत अधिवक्ता चंदन बघेल द्वारा जन सूचना अधिकारी नगरपालिका परिषद कटघोरा से मांगी गई है।
सूत्रों के अनुसार जानकारी चौंकाने वाली हो सकती है अर्थात भारी भ्रष्टाचार की बात कही जा रही है। बता दें कि शासन ने पिछले कार्यकाल में प्रतिवर्ष 3 लाख रुपए की राशि वार्ड के विकास के लिए पार्षद निधि के रूप में प्रावधानित किया था। 5 साल में पार्षद निधि का 15 लाख तो इस वार्ड में व्यय हो चुका है लेकिन किन-किन कार्यों में?जिसका अस्तित्व धरातल में नजर आ भी रहा है कि नहीं, यह जांच के बाद ही खुलासा होगा। बहरहाल वार्डवासियों की मानें तो कुछ कार्य हुआ ही नहीं है। इन चर्चाओं के बीच मांगी गई जानकारी से कितना समाधान होगा,यह देखना है।
