👉🏻दैहिक शोषण के आरोप की जांच करेंगे आईजी छाबड़ा व डीआईजी कुर्रे
रायपुर/बिलासपुर। पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी,(भापुसे-2003) के विरूद्ध दिनांक 15.10.2025 को महिला आवेदिका व्दारा शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किये जाने संबंधी शिकायत पुलिस मुख्यालय में प्राप्त हुई है। इस संबंध में रतन लाल डांगी व्दारा भी उक्त महिला के विरूद्ध ब्लैकमेल किये जाने की शिकायत प्रस्तुत की गई है। प्राप्त शिकायतों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस मुख्यालय स्तर पर डॉ. आनन्द छाबड़ा, भापुसे-2001, पुलिस महानिरीक्षक एवं श्रीमती मिलना कुर्रे, भापुसे. पुलिस उप महानिरीक्षक की दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। जॉच समिति व्दारा प्रस्तुत रिर्पोट के आधार पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी।
👉🏻रोकने के लिए यह एक षडयंत्र भी हो सकता है…!
आईपीएस रतनलाल डांगी ने पहले युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद महिला ने गम्भीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही चर्चा यह भी है कि कहीं श्री डांगी को पुलिस कमिश्नर की दौड़ से बाहर रखने के लिए षडयंत्र के तहत तो यह सब नहीं किया गया…!श्री डांगी के मुताबिक चूंकि उनका नाम नए पुलिस कमिश्नर की दौड़ में है,इसलिए उन्हें रोकने के लिए यह एक षडयंत्र भी हो सकता है।
डांगी के मुताबिक युवती पहले से ही शादीशुदा है और उसका पति पुलिस विभाग में ही सब इंस्पेक्टर है जबकि युवती उन्हें योग का प्रशिक्षण देने आया करती थी। इसी दौरान उससे परिचय हुआ, वह अपने पति के मार्फत उन्हें प्रताड़ित और ब्लैकमेलिंग करती आ रही थी। उन्होंने खुद ही डीजीपी से मामले की जाँच कराने का आग्रह किया था।
फिलहाल, आईजी पर लगे आरोप और उनके द्वारा डीजीपी को लिखे आवेदन का मजमून वायरल होकर काफी सनसनी फैलाये हुए है।
👉🏻कौन हैं रतन लाल डांगी?
बता दें कि, पुलिस महकमें में 2003 बैच के भापुसे अधिकारी रतन लाल डांगी बेहद जाना-पहचाना नाम है। वे मूलतः राजस्थान के है। छत्तीसगढ़ में एसडीओपी के तौर पर करियर शुरू करने के बाद वे बीजापुर, कांकेर, कोरबा और बिलासपुर जिले में एसपी रह चुके हैं। इसके अलावा उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर, दंतेवाड़ा व राजनांदगांव पदस्थ रहें हैं। वे सरगुजा डीआईजी के साथ ही दुर्ग, रायपुर व बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक का भी प्रभार संभाल चुके हैं। फ़िलहाल वे चंद्रखुरी पुलिस एकेडमी में पदस्थ है। आरएल डांगी को दो बार राष्ट्रपति वीरता पदक व एक बार सराहनीय सेवाओं के लिए भी पदक मिल चुका है। फिलहाल उन्हें रायपुर में लागू होने कमिश्नरेट प्रणाली में पहले पुलिस कमिश्नर की रेस में भी देखा जा रहा है।
मूलतः किसान परिवार से आने वाले रतन लाल डांगी ने 2002 की लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 226 रैंक हासिल की थी और आईपीएस के लिए चयनित हुए थे। अखिल भारतीय सेवा में आने से पहले बाह नायब तहसीलदार और टैक्स इन्स्पेक्टर के तौर पर भी सेवाएं दे चुके है। रतनलाल डांगी आईपीएस होने के साथ एक फिटनेस कोच भी माने जाते है। योग को लेकर वे काफी गंभीर है और सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोविंग भी हैं।
फिलहाल, जांच जारी है और रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग आगे की कार्रवाई करेगा जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।


