👉🏻पाली में हुई छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ की बैठक
कोरबा-पाली। छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ की बैठक 21 जनवरी 2026 को पाली स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में रखी गई।बैठक में पाली के अलावा कटघोरा ,बाकी मोगरा सहित आस-पास के क्षेत्रीय सदस्य पत्रकार साथी शामिल हुए। बैठक में विशेष रूप से शामिल प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, प्रदेश महासचिव प्रकाश चंद्र अग्रवाल, प्रदेश सचिव कमल वैष्णव,प्रदेश मीडिया प्रभारी संतोष मिश्रा एवं बिलासपुर जिला सचिव आमिर खान शामिल हुए। बैठक में पत्रकार के हित में विभिन्न चर्चा की गई। इस दौरान संगठन के पुराने साथियों ने विविधिवत सदस्यता फॉर्म भरकर नवीनीकरण करते हुए संगठन के प्रति अपना विश्वास कायम रखते हुए सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया जबकि कुछ नए पत्रकार साथियों ने भी सदस्यता फॉर्म भरकर संगठन में शामिल हुए।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष तिवारी ने कहा संगठन अपना 2 वर्ष का सफर पूर्ण कर चुका है और आने वाले माह फरवरी अथवा माह मार्च में चुनाव संपन्न करवाना है। माह एवं तिथि की विधिवत घोषणा शीघ्र की जाएगी। बिलासपुर में गत दिवस बैठक लेकर भिलाई के वरिष्ठ पत्रकार अनिल साखरे को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया जा चुका है। प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने जानकारी साझा करते हुए साथियों को बताया कि छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ में रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार शंकर पाण्डेय संस्थापक संरक्षक हैं और विभिन्न राष्ट्रीय संगठनों में आपनी सेवा दे चुके हैं। श्री पाण्डेय के नेतृत्व में संगठन पत्रकार हित में कार्य करने संकल्पित है। तिवारी ने बताया कि शीघ्र ही चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के आगामी दो वर्षों के लिए संगठन द्वारा बेहतर कार्य करने की रूप रेखा तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी को संगठित रहने की आवश्यकता है, हम संगठित रहेंगे तभी मजबूत हो पाएंगे। इसी तरह प्रदेश महासचिव ने भी एकता पर बोल दिया बिलासपुर संभाग के संभागीय उपाध्यक्ष पाली निवासी दीपक शर्मा ने भी साथियों को एकता बनाये रखने की अपील की।
बैठक में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, प्रदेश महासचिव प्रकाश चंद्र अग्रवाल, प्रदेश सचिव कमल वैष्णव,प्रदेश मीडिया प्रभारी संतोष मिश्रा, बिलासपुर जिला सचिव आमिर खान प्रदेश कार्यकारणी सदस्य फिरत दास महंत संभागीय उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, पाली ब्लॉक अध्यक्ष तारकेश्वर पटवा, मीडिया प्रभारी बाकीमोंगरा धनेश देवांगन, जिला महासचिव बी. एन. यादव,बांकीमोगरा उपाध्यक्ष प्रणय मिश्रा, बांकी मोगरा कोषाध्यक्ष एच.बी.अंसारी, बांकीमोगरा सचिव अजय कुमार चौहान, ब्लाक कार्यकारिणी विमल कुमार, कोरबा जिला उपाध्यक्ष रामनारायण रजक, पाली ब्लॉक सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, मनोज कुमार डिक्सेना , दीपक कुमार डिक्सेना, सुनील साहू, सुनील कुर्रे, राहुल जायसवाल आदि उपस्थित थे।





