कोरबा। कोरबा शहर के तुलसी मार्ग( पूर्व गांजा गली) निवासी आदित्य बंटू मोदी पिता स्व. बंटू मोदी ने CA (चार्टर्ड एकाउंटेंट) की परीक्षा में all india में 41 वां रैंक हासिल किया है। आदित्य मोदी, RTO अभिकर्ता मनीष मोदी के भतीजे हैं। आदित्य की इस उपलब्धि से पूरे मोदी परिवार, अग्रवाल समाज एवं शुभचिन्तकों में हर्ष व्याप्त है व आदित्य को बधाईयाँ मिल रही हैं।