0 निरीक्षण पर स्कूल पहुंचे DEO, 10:40 बजे तक पढ़ाई शुरू नहीं
कोरबा। प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला करूमौहा, विकासखण्ड कोरबा आनंद तिवारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय ने बताया कि आज 23 सितम्बर 2024 को मेरे द्वारा शा.प्रा.शाला करूमौहा, वि.खं. कोरबा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधान पाठक बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाये गए। प्रातः 10:40 तक अध्यापन प्रारंभ नहीं हुआ था। उनका विद्यालय में नियंत्रण नहीं है। संस्था में पदस्थ शिक्षको के द्वारा दैयनंदनी प्रतिदिन नहीं लिखा जा रहा है। रामचरण पटेल के द्वारा दिनांक 23.08.2024 से दयनंदनी नहीं लिखा गया है। इसी प्रकार श्रीमती मधु यादव के द्वारा भी दिनांक 19.09.2024 से दैयनंदनी नहीं लिखा गया है। उनका उक्त कृत्य शासकीय कर्तव्यो के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है जो कि छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियमो का स्पष्ट उल्लंघन है।
अतः उक्त संबंध में 3 दिवस के भीतर विद्यालयीन समय उपरांत अधोहस्ताक्षरी (जिला शिक्षा अधिकारी) के समक्ष उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। जवाब अप्राप्त होने अथवा असंतोषप्रद पाए जाने पर विरूद्ध में अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जायेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रधान पाठक की होगी।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/09/1001646084-1024x760.jpg)