कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर अवैध धान खरीदी-बिक्री की रोकथाम के लिए लगातार जांच और कार्रवाई जारी है।
इसी कड़ी में आज सहकारी निरीक्षक एलएन जायसवाल ने ग्राम चिकनीपाली से रामपुर की ओर जा रही स्वराज माजदा क्रमांक Cg 12 bp 6221 को ग्राम औराई मार्ग में चेक किया। उसमें लदा 100 बोरा धान के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाया जा सका और धान उपाजन नियमों के विरुद्ध पाए जाने पर जप्त किया गया है। धानशुदा जप्त वाहन को पुलिस अभिरक्षा में करतला थाना में खड़ा कराया गया है।