0 आरोपियों से डेढ क्विंटल केबल वायर, 80 किलो तांबा वायर, 16 नग कांसा से बने के बर्तन व मोबाइल जप्त
0 वारदात में प्रयुक्त टाटा योद्धा पिकअप एवं टाटा नेक्सो कार बरामद
कोरबा। मामले का संक्षिप्त इस प्रकार है कि दिनांक 21.01.2025 को प्रार्थी सुबह 07 बजे 6-7 नम्बर खदान गोडमा रजगामार (secl) गया तो उसके सहयोगी कर्मचारी जो रात्रि में सिक्युरिटी गार्ड ड्यूटी में तैनात थे, उन्होंने डकैती की बात बताई। राड्रिक लोगन, विनोद कुमार,शंकर लाल, लालता प्रसाद, संजू राय, उसत राम डियूटी में थे कि रात्रि 2.30 से 4 बजे के मध्य कुछ अज्ञात व्यक्ति 6-7 नम्बर खदान में घुसकर सुरक्षा कर्मियों के मोबाइल छीन कर जान से मारने की धमकी देते हुए खदान परिसर के केबल तार, सीसीटीवी डीवीआर / एनवीआर तथा लैपटाप को लेकर सुरक्षा कर्मियों के मोबाइल बाहर छोड़ कर भाग गए। इसकी जानकारी उप क्षेत्रीय प्रबंधक रजगामार को देते हुए रजगामार चौकी में शिकायत पर अप.क्र.- 65/2025 धारा- 127(2), 331(4), 351(2), 310(2), 111(3), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे)के निर्देश व मार्गदर्शन में सायबर सेल टीम एवं चौकी प्रभारी रजगामार के द्वारा अपने मातहतों के साथ सूचना संकलन कर पतासाजी की जा रही थी। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा संदेही प्रेम कुमार चौहान, रमेश कुमार पाटले, मनोज चौहान, राम बहादूर सोनी, सुमित यादव, राहुल कुमार विश्वकर्मा, दीपक केंवट, राकेश कुमार यादव, रोहित कुमार साहू, अजय कुमार श्याम, विजय कुमार मरकाम, संजू कुमार कैवर्त, कन्हैयालाल जायसवाल, राजा श्याम उर्फ सत्यम कुमार श्याम के द्वारा चोरी करने एवं बेचने की सूचना मिलने पर उक्त लोगों को तलब कर घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया है।
कथन के मुताबिक जप्ती पत्रक के डेढ क्विंटल केबल वायर, 15 किलो तांबा वायर, मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त टाटा योद्धा पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 12 बीपी 2536 को जप्त किया गया। आरोपियों द्वारा केबल तार को पिघला कर संतोष गुप्ता निवासी हरदी बाजार एवं कैलाश कंसारी निवासी बिलासपुर को बेचना बताए जिस पर पुलिस टीम के द्वारा उन दोनों आरोपियों को तलब कर उनके कब्जे से केबल तार, तांबा एवं उसे गला कर 16 नग कांस्य (कांसा) की थाली को उनके कब्जे से बरामद किया गया।
कैलाश कंसारी के द्वारा अपने टाटा नेक्सों कार क्रमांक CG10BG3855 में हरदीबाजार से आरोपी संतोष गुप्ता से बोरियों में तांबा लेकर बिलासपुर अपने निवास आया था। उक्त टाटा नेक्सों कार को उसके कब्जे से जप्त किया गया। आरोपीगण द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी का नामः-
01- प्रेम कुमार चौहान पिता संतोष चौहान उम्र 20 साल सा. रेल्वे कालोनी शक्ती नगर दीपका थाना दीपका
02- रमेश कुमार पाटले पिता लक्ष्मीनारायण उम्र 37 साल सा. उमेंदीभाठा भिलाईबाजार थाना हरदीबाजार
03- मनोज चौहान पिता स्व. छोटेलाल चौहान उम्र 40 साल सा. ग्राम उतरदा नवाडीहपारा थाना हरदीबाजार
04- राम बहादुर सोनी पिता जगबहादुर सोनी उम्र 41 साल सा. वार्ड नं 11 गुरूनानक दीपका
05- सुमित यादव पिता फिरत राम यादव उम्र 28 साल सा. ग्राम चुरैल थाना कुसमंडा
06- राहुल कुमार विश्वकर्मा पिता स्व. राजकुमार विश्वकर्मा उम्र 22 साल सा. बाकीमोंगरा रेस्ट हाउस के पीछे वार्ड क्र 67
07- दीपक केंवट पिता किरत राम केवंट उम्र 23 साल सा. रामपुर डिपरापारा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा (छ.ग.)
08- राकेश कुमार यादव पिता श्याम सिंह यादव उम्र 20 साल सा. रामपुर थाना हरदीबाजार
09- रोहित कुमार साहू पिता सुबोध साहू उम्र 23 साल सा. शांती नगर दीपका थाना दीपका
10- अजय कुमार श्याम पिता रधुनाथ सिंह उम्र 28 साल सा. रामपुर डिपरापारा थाना हरदीबाजार
11- विजय कुमार मरकाम पिता राधेलाल मरकाम उम्र 22 साल सा. ग्राम सिल्ली बोईदा रामपुर थाना हरदीबाजार
12- संजू कुमार कैवर्त पिता वीर सिंह उम्र 23 साल सा. ग्राम सिल्ली बोईदा रामपुर थाना हरदीबाजार
13- कन्हैयालाल जायसवाल पिता स्व. बिसाहू लाल उम्र 50 साल सा. चैनपुर थाना दीपका
14- राजा श्याम उर्फ सत्यम कुमार श्याम पिता संतोष श्याम उम्र 18 साल सा. डिपरापारा रामपुर थाना हरदीबाजार
15- संतोष गुप्ता पिता स्वर्गीय छेदीलाल गुप्ता उम्र 62 साल सा. हरदीबाजार कॉलेज चौक के पास
16- कैलाश कंसारी पिता मन्नू लाल कंसारी उम्र 40 साल सा. शहीद पीर नारायण सिंह वार्ड नंबर 4 गुरुर थाना गुरुर जिला बालोद हाल मुकाम छोटी कोनी दहियान पारा बिलासपुर थाना कोनी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को दी गई। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
0 फरार आरोपी:-
- राजकुमार आजाद निवासी घुड़देवा बाकीमोंगरा
- सुमित निवासी बिलासपुर
- साहिल मसीह निवासी बालको
- दादू उर्फ विवेक राजपूत निवासी बालको
- संजू पटेल निवासी हरदीबाजार रामपुर
- रवि साहू निवासी कोरबा सहित अन्य 4-5 आरोपीगण फरार हैं जिनकी पतासाजी की जा रही है ।