0 नशेड़ी चोरों से न घर का तेल बच रहा है ना नमक
0 खंडहर नुमा भवन में मिला चोरी का चांवल व राशन
कोरबा-पाली। कोरबा जिले के पाली में चोरी की वारदात में लगातार इजाफा हो रहा है. चोरों के हौंसले इतने बुलन्द है कि बीते रात पाली थाने के पीछे कुम्हार मोहल्ले में चोरी की नियत से एक घर में घुसे युवक को मोहल्ले वासियों ने पकड़कर पुलिस को सौपा,पुलिस ने नशे में मिले युवक को पूछताछ के बाद उसके घर छोड़ दिया लेकिन घर से निकल कर उसने फिर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.चोरी की 5 घटनाओं की पाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है.
प्रार्थियों ने बताया कि कुम्हार मोहल्ले में सुमित्रा कुम्हकर के निवास मे रात में खटपट की आवाज पर पड़ोसी की नींद खुल गई उसने मोबाइल से अपने कुछ अन्य पड़ोसियों को इसकी सूचना देते हुए घेरा बंदी की और नाबालिग युवक को रंगे हाथ पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस पूछताछ कर रात का हवाला दे उसके घर छोड़ कर आ गई. य़ह नाबालिग पटेल पारा मे 2 जगह चोरी कर घटना को अंजाम देने के बाद वही खंडहर नुमा भवन में चोरी किए समान को छुपा कर चोरी किए गए ग़द्दा मे सो गया. सुबह प्रार्थी ने जब पुलिस को चोरी की सूचना दी तो खोजबीन में नाबालिग सोते मिला. बाद में वहां से फ़रार हो गया.
0 नशेड़ी चोरों से न घर का तेल बच रहा है ना नमक…!!
नशे की लत में किशोरवय युवा चोरी जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. चोरी भी ऐसी कि घर का ना तेल बचा रहे हैं ना चांवल…! जो भी हाथ में आ रहा है. उसे ये चोर निशाना बना रहे हैं. लगातार चोरी की घटना ने पाली पुलिस की सक्रियता और कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है.
नगर पंचायत क्षेत्र में विगत कुछ समय में चोरी की वारदात में एकाएक वृद्धि हुई है.जिसने आमजनों सहित पुलिस की नींद उड़ा दी है. चूँकि चोरी की अधिकांश घटना छोटी है. इस कारण से शायद पुलिस ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया है, हालांकि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित कुछ एक जगह पर बड़ी चोरियां भी हुई है लेकिन किसी भी चोरी में न संदिग्ध मिले ,ना सुराग और ना ही पुलिस ने कोई कार्रवाई की है .इसे लेकर नागरिकों में आक्रोश और असंतोष व्याप्त है. बीती रात ही पटेल पारा मोहल्ले में बद्री प्रसाद पटवा और गंगा बाई पटेल के यहां चोरी हुई. बद्री के किराना दुकान में अज्ञात चोर ने चिल्लर नगदी समेत पान गुटका आदि की चोरी की तो इससे सटे गंगा बाई के मकान से दो बोरी चावल ही उठा कर ले गए. सुबह पुलिस को सूचना दी गई.
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/11/1002160336-1024x942.jpg)
आसपास निरीक्षण करने पर मिला कि एक नशेड़ी युवक बगल के खंडहर नुमा मकान मे रात में सोया था और वही एक कमरे में चावल की बोरी मिली है जबकि एक अन्य कमरे में सिलेंडर, गेहूं और कुछ अन्य राशन समान मिले हैं. इस खंडहर नुमा भवन को एक तरह से चोरी का माल रखने का गोदाम बना लिया गया है. विगत दो-तीन माह में नगर में कई जगह चोरियां हुई है. इसी मोहल्ले में कुछ दिन पूर्व ही दुलार साय पटेल के मकान से गहने नगदी लगभग 80 हजार की चोरी हुई थी, जिसकी उसने रिपोर्ट ही नही लिखाई.अभी चार दिन पहले पंचराम पटेल के मकान से गैस सिलेंडर को चुरा कर ले गए. दशहरा अवकाश पर गए डॉक्टर कालोनी में निवासरत स्टाफ नर्स के मकान से कूलर, पखा,टीवी के अलावा तेल, नमक तक को चोरों ने नहीं बचाया. एक मकान से गददे तकिया तक चुरा ले गए. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुई आधा दर्जन चोरी में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. इसके अलावा टावर मोहल्ले में भी चार घरों में एक सप्ताह पूर्व चोरी हुई थी. इनमें से कईयों की तो रिपोर्ट ही नहीं लिखाई गई है. कई जगह भवन निर्माण में छड़ सीमेंट आदि रा मटेरियल तक की चोरी की घटना हुई है. चोरों से कुछ भी नहीं बच रहा है. इन चोरी की बढ़ती वारदात ने जहां आम लोगों को असुरक्षित और भयभीत महसूस कर दिया है वही पुलिस की नाकामी से चोरों के हौसले बुलंद हैं .पाली क्षेत्र में नशेड़ी दिन-रात घूमते रहते हैं. जो अपने नशे की पूर्ति के लिए ऐसी चोरियों को शायद अंजाम दे रहे हैं. इन्हें ना पुलिस का खौफ है ना आम जनता का. पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. अन्यथा छोटी-छोटी वारदात बड़ी घटना का रूप ले सकता है.