कोरबा। शहर से लगे राताखार इलाके में संचालित एक बड़े होटल में पिछले दिनों अप्रत्याशित घटनाक्रम हो गया। यहां एक निजी ऑटो फाइनेंस कंपनी के द्वारा पार्टी अरेंज की गई थी। इस पार्टी में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों को बुलवाया गया था। पार्टी के दौरान यहां चुनिंदा ट्रांसपोर्टर और ऑटो फाइनेंस से सरोकार रखने वाले अधिकारी लोग उपस्थित हुए थे। पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर आपस में ट्रांसपोर्टों के बीच कहा-सुनी हुई और मामूली सी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे गुट के शख्स को रूई की तरह धुन दिया गया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से एक शख्स दूसरे पर मुक्के बरसाए जा रहा है। एक-दूसरे को बचाने-छुड़ाने में इधर-उधर कुछ लोग फेका भी गए।
यह घटना आज से करीब 10 दिन पुरानी बताई जा रही है लेकिन इस घटनाक्रम को कैमरे में कैद करने वाले ने अपने रुचि के अनुसार वीडियो को विलंब से वायरल किया जो सोशल मीडिया में आज काफी तेजी से तैर रहा है। इस मामले में किसी भी तरह की शिकवा शिकायत थाना अथवा चौकी में दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि मारपीट में दो लोग घायल हुए हैं जिनमें से एक के सिर पर गंभीर चोट भी आई है।