कोरबा। एक दिन पहले ही देवपहरी वॉटरफॉल के नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई और इसके बाद दूसरी घटना परसाखोला के वाटरफल में घटित हुई है।
परसाखोला वाटरफॉल में कक्षा 10 वीं का छात्र लापता है। बताया जा रहा है की नहाने के दौरान दो युवक गहरे पानी में चले गए थे। साथियों ने एक लड़के को गहराई में डूबने से बचा लिया जबकि दूसरा लापता है। 10वी छात्र अपने चार दोस्त के साथ पिकनिक मनाने बालको थाना इलाके के परसखोला वाटरफॉल पहुंचा हुआ था। पुलिस मौके पर पहुंची गई है।
देवपहरी जलप्रताप में सोमवार को दर्री का छात्र डूब गया था।
KORBA:पिकनिक स्पॉट में डूबा एक और छात्र,एक लापता
