कोरबा। कोरबा जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में मरीजों के साथ गाली-गलौज और अभद्रता आए दिन देखी जा रही है।
अस्पताल में पहुंचने वाले मरीज व उनके परिजन ऐसे ही बीमारी से ग्रसित होकर दु:खी रहते हैं, लेकिन अस्पताल परिसर में घुसते ही डीन के निर्देश पर वाहन स्टैंड में कर्मी अपनी दादागीरी पर उतर आते हैं। शुल्क लेकर गाड़ियों को पार्किंग कराया जाता है लेकिन स्टैंड के कर्मचारी मरीजों से वसूली के नाम पर गुंडागर्दी व अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए गाली गलौज करते आए दिन देखे जा रहे हैं और मारपीट पर भी उतर आते हैं। यहां तक कि इनके द्वारा पत्रकारों से भी दुर्व्यवहार किया जाता है। कई मरीजो ने बताया कि वाहन स्टैंड के ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों के रूप में जिन्हें लगाया गया है उनमें से कई लड़के नशे की हालत में रहते हैं जिनके द्वारा मरीजो से दुर्व्यवहार और गाली गलौज किया जाता है। इसके साथ-साथ रात को कई लड़कों द्वारा मदिरापान करके भी गाली गलौज और मारपीट मरीजों के साथ करने की घटनाएं की जा रही है। मरीजों के परिजन उनके व्यवहार से भयभीत रहते हैं और एक साफ-सुथरे माहौल में गुंडागर्दी को बढ़ावा दिया जा रहा है। जरूरत है कि ऐसे ठेकेदार का टेंडर रद्द करते हुए कठोर कार्रवाई की जाए।