0 1 लाख 20 हजार की डिमांड,60 हजार में तय,फिर भी बनाया मामला
कोरबा। जिले के दूरस्थ बांगो थाना में पदस्थ पुलिस कर्मी सिदार की शिकायत एसपी से करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। बांगो थाना में पदस्थ के एल सिदार द्वारा कच्ची शराब का झूठे प्रकरण के एवज में वसूली किए जाने की शिकायत हुईं है। वैसे ये वही साहब हैं जिन्होंने बालको थाना में रहते हुए गेंदा के पौधा को गांजा का पौधा बताकर 50 हजार ऐंठ लिए थे,तत्कालीन एएसपी यू उदयकिरण ने रुपये पीड़ित को वापस करवाये थे।
पीड़ित त्रिभुवन सिंह कंवर एवं अमृत बाई मंझवार निवासी पोड़ीखोहा धनगांव,अजगर बहार ने बताया कि वह आदिवासी वर्ग का है और कच्ची शराब का सेवन करता है। स्वयं के लिए करीब 2 लीटर कच्ची बनाया था।
6 मार्च को शाम लगभग 7 बजे बांगो थाना से पुलिस की एक गाड़ी में 5 पुरुष और एक महिला पुलिस जिसमें एक का नाम के एल सिदार है, आए और घर में छापा मार कर 2 लीटर दारू को पकड़ लिया। उन्हें बताया गया कि आदिवासी हूं और अपने सेवन के लिए स्वयं बनाता हूं। तब थाना ले जाने के लिए अपने गाड़ी में बैठा लिए और साथ में अमृत बाई मंझवार पड़ोसी के यहां से भी 3 लीटर शराब जप्त किए थे। उसे भी गाड़ी में बैठा कर थाना ले गये। आरोप है कि रास्ते में के एल सिदार के द्वारा बचना है तो तुम दोनों अपना-अपना 60000 रुपए कुल 1 लाख 20 हजार रुपए दे दो तो प्रकरण नहीं बनाएंगे। त्रिभुवन व अमृत ने कहा कि आदिवासी को 5 लीटर का छूट है और अपने सेवन के लिए बनाए हैं तो सिदार पुलिस ने कहा कि ज्यादा नियम कानून बता रहे हो और थाना ले जा कर बैठा दिया। बहुत डराया धमकाया गया।
इस बीच पुलिस की तरफ से एक व्यक्ति दिलीप कंवर ग्राम तिलाईडांड आया और साहब से बात करके कम करवा देने की बात कह कर दोनों लोगों को तीस-तीस हजार रुपए दे दो कहते हुए कहा कि साहब इतने से कम में नहीं मानेंगे। इसके बाद त्रिभुवन ने तत्काल उधारी बाड़ी कर 24000 की व्यवस्था की और साथ में आए लखन सिंह तंवर ने अपने हाथ से के एल सिदार को दिया व 6000 रुपए बाद में देने की बात कही। सिदार के द्वारा बचत 6000 रुपए दिलीप को लेने कहा गया। अमृत बाई के पास रकम व्यवस्था नहीं होने के कारण 3 दिन का समय दिया और दिलीप को जिम्मेदारी सौंप दिया। इस पूरे वाकये को पीडि़तों के अलावा लखन सिंह तंवर, ग्राम पंच समारू राम मंझवार, श्याम सिंह कंवर, परदेशी राम मंझवार ने प्रत्यक्ष देखा जो त्रिभुवन के पुत्र बुधवार सिंह के साथ थाना आए थे।
त्रिभुवन व अमृत बाई का आरोप है कि पैसा लेकर भी के एल सिदार ने त्रिभुवन के नाम से 4 लीटर कच्ची शराब का झूठा प्रकरण बना दिया। अमृत बाई मंझवार के विरुद्ध भी 4.5 लीटर कच्ची शराब का प्रकरण बना दिया गया है। प्रकरण बनाने के बाद भी मध्यस्थ दिलीप कंवर के द्वारा बचत रकम की मांग की जा रही है। अमृत बाई से भी 30000 रुपए मांगा जा रहा है।