0 रामभक्त हनुमान के संरक्षण में हो रही तैयारी
कोरबा। 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ग्राम बरपाली में भी भव्य आयोजन की तैयारी हो चुकी है। श्री राम के स्वागत में बरपाली सज-धज कर तैयार है। राम भक्त हनुमान के संरक्षण में दिव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक भव्य आयोजन में दिव्य झांकी निकाली जाएगी। इसके मुख्य रूप से विशेष आकर्षण में भव्य झांकियां कानपुर से महाकाली झांकी,कानपुर महाकाल की झांकी,बाहुबली हनुमान जी हरियाणा साईं कृपा धुमाल,करमा दल एवं नृत्य, डीजे साउंड सिस्टम,भगवान राम की भव्य झांकी विशाल रथ, प्रसाद वितरण,भव्य आतिशबाजी से बरपाली का संपूर्ण वातावरण राममय हो जाएगा। पूरे आयोजन की ड्रोन कैमरा से वीडियो शूटिंग की व्यवस्था की गई है। भव्य लाइटिंग के साथ ही बरपाली के सभी मंदिरों में दीप प्रज्वलन के लिए ग्राम व क्षेत्रवासियों को सहभागिता के लिए आयोजकों ने आमंत्रित किया है।