कोरबा। जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने दो निरीक्षक सहित 11 एसआई और एएसआई की पदस्थापना में फेरबदल किया है।।हरदी बाजार और बालको नगर थाना में नई पदस्थापना की गई है। निरीक्षक नितिन उपाध्याय बालको नगर थाना के नए प्रभारी होंगे तो लाइन अटैच किए गए मृत्युंजय पांडेय को हरदीबाजार का नया थाना प्रभारी पदस्थ किया गया है।