कोरबा। कोरबा ज़िले के DMC द्वारा कराते ट्रेनिंग के नाम भर्ती में धांधली का आरोप लगाते हुए जाच की माँग की गई है। पूर्व DMC के विरुद्ध भी विद्यालयों में गुणवत्ताविहीन प्रोजेक्टर, खेल सामग्री, वितरण की जाँच, मेडिकल छुट्टी के समय पर कमीशन लेकर चेक काटने की जाँच करने एवं दोषी पाये जाने पर कार्यवाही करने की माँग को लेकर ज़िलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया है।
एनएसयूआई ज़िला कोरबा के महासचिव जुनैद मेमन ने बताया कि।कोरबा ज़िले में पदस्थ DMC मनोज पांडेय पर कोरिया ज़िले में पोस्टिंग के दौरान भी भ्रष्टाचार का आरोप लगा है और कोरबा ज़िले में आते ही उनके द्वारा यहाँ अपने भ्रष्टाचार के कार्यों को अंजाम देना प्रारंभ कर दिया गया है। इनके द्वारा कराटे प्रशिक्षक भर्ती मामले में नियम कायदो को ताक में रखकर भर्ती किया गया एवं सिर्फ़ और सिर्फ़ कमीशनखोरी को अंजाम देने की कोशिश किया गया है। पूर्व में रहे DMC संजय सिंह द्वारा भी चुनाव से ठीक पहले क़मीशन के चक्कर में पहले गुणवत्ताविहीन प्रोजेक्टर, खेल सामग्री वितरण करवाया गया फिर मेडिकल छुट्टी पर चले गये। और तो और मेडिकल छुट्टी के दौरान चेक भी काट दिए। वितरण किए गए सामान धूल खा रहे हैं या ख़राब होकर फेका चुके है। इन सभी मामलो को लेकर आज ज़िलाधीश से भेट कर उचित कार्यवाही की माँग की गई। इस
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मरवा, धनंजय साहू, रोहित सिंह राजपूत, रजनीश शर्मा, अमित सिंह, संदीप सिंह , अर्जुन सिंह आदि भी उपस्थित थे।