कोरबा। नगर पालिक निगम, कोरबा के वार्ड क्र. 25, शिवाजी नगर के सर्वांगीण विकास का संकल्प लेकर निर्दलीय प्रत्याशी करमजीत भारद्वाज ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। वे इंजीनियर के साथ-साथ समाजसेवक भी हैं।
करमजीत भारद्वाज जो कि स्थानीय निवासी हैं,उन्होंने वार्डवासियों से निवेदन किया कि।मतदाताओ के आशीर्वाद से वे साकेत पहुंचे तो वार्ड क्र. 25 के सर्वांगीण विकास में कोई कसर नहीं रहेगी।
वार्ड के वार्ड क्र. 25, शिवाजी नगर, कोरबा (छ.ग.) में अपना योगदान देने का वादा करते हुए कुछ घोषणाएं की हैं। इनमें प्रमुख रूप से
- एक कॉल पर तत्काल सेवा में तत्पर।
- मूलभूत सुविधा जैसे साफ-सफाई, बिजली, पानी, सड़क एवं नाली मरम्मत ।
- जनता के निर्देशानुसार कार्य अर्थात् जनता के परामर्श से जनहित एवं वार्डहित के लिए कार्य
- शासन की योजनाओं को तक पहुँचाना शामिल है।