0 रामपुर कटघोरा कोरबा पाली में किया गया धरना प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन
कोरबा। खाद की कालाबाजारी व किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी के द्वारा रामपुर कटघोरा कोरबा पाली विधानसभा के बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया गया समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया आप जिला अध्यक्ष शहरी ग्रामीण जगलाल राठिया संतोष यादव ब्लॉक अध्यक्ष कटघोरा धर्मदास गुप्ता (गांधी) उपाध्यक्ष गोरेलाल पटेल ने कहा कि आधा खरीफ सीजन गुजर जाने के बाद भी राज्य में यूरिया की कमी किसानों के लिए चिंताजनक है इस बार सरकार समय पर डीएपी खाद भी उपलब्ध नहीं करा पाई है इसी के खिलाफ आम आदमी पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया उन्होंने कहा कि आज जो यूरिया और खाद की कमी हुई है इसमें सरकार की नाकामी है कृषि विभाग ने यूरिया और खाद की आपूर्ति के लिए कई योजना नहीं बनाई थी प्रदेश के कुछ जगहों पर परेशान किसानों द्वारा आत्महत्या करने की भी कोशिश की गई है लेकिन सरकार को किसानों की समस्याओं से कोई वास्ता नहीं है ।
छत्तीसगढ़ में खरीफ सीजन के लिए किसानों ने करीब 1200 करोड रुपए का कर्ज लेकर धान और फसलों को जैसे तैसे खाद की कमी के बावजूद बोआई की है लेकिन सही समय पर यूरिया की कमी से उनकी मुश्किलें बढ़ गई है कोरबा लोकसभा अध्यक्ष प्रतिमा सिन्हा ने कहा है कि बारिश के समय में यूरिया की अनुपलब्धता से फसल उत्पादन पर असर पड़ने का भी खतरा मंडरा रहा है अब तक किसानों की जरूरत का आधा या उससे भी कम यूरिया मिल पाया है जिससे उनकी मेहनत और लागत पर संकट छाया हुआ है छत्तीसगढ़ की कृषि विभाग द्वारा सभी जिलों की अधिकतर सहकारी समितियों में यूरिया का पर्याप्त भंडारण नहीं किया जा सका इसलिए आज किसानों को 266 रुपए मिलने वाला यूरिया 1200 में लेना पड़ रहा है और पहले 1350 रुपए प्रति बैंग वाली डीएपी को 2200 रुपए में निजी विक्रेताओं से मजबूरी में खरीदना पड़ा था यूरिया की किल्लत और कालाबाजारी से राज्य के किसान परेशान हैं ।
सड़क पर उतरकर किया जाएगा आंदोलन
जिले की सोसाइटियों में डीएपी खाद की कमी की अभी भी बनी हुई है यूरिया की भारी कमी से राज्य के किसानों को भारी परेशानी हो रही है यूरिया की कमी से कई किसान प्रतिदिन संघर्ष कर रहे हैं राज्य के किसान मजबूरी में निजी विक्रेताओं से खाद 2200 प्रति बैंग और यूरिया 1200 रुपए पर खरीद रहे हैं जो कि राज्य सरकार के लिए शर्मनाक है सरकार को इस कालाबाजारी पर रोक लगाना चाहिए आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री आनंद सिंह ने यह आरोप लगाते हुए कलेक्टर जनदर्शन में ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में कहा गया है कि कृत्रिम कमी दिखाकर किसानों को निजी विक्रेताओं से यूरिया खरीदने के लिए जानबूझकर मजबूर किया जा रहा है ताकि निजी विक्रेताओं को लाभ पहुंचाकर उनसे मोटा कमीशन लिया जा सके उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार ने किसानों की परेशानियां दूर नहीं की तो आम आदमी पार्टी किसानों के साथ मिलकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी ।
इस मौके पर कोरबा लोकसभा सचिव शत्रुघ्न साहू जिला कोषाध्यक्ष सोमराज वामन वरोकर संतोष कुमार गबेल गुरुवार सिंह सत्यनारायण राठिया सुरेंद्र कुमार राठिया कटघोरा पाली से संतोष यादव जिला अध्यक्ष (शहरी) धर्मदास गुप्ता “गांधी” (कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष) गोरेलाल पटेल (उपाध्यक्ष) ललित महिलांगे मलेश कुमार मरार भागवत मरावी लछूराम प्रजापति संत पटेल सुधराम पटेल गोवर्धन पटेल प्रमोद मौर्या सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।