कोरबा। शहर के पुराना बस स्टैंड में बीते लगभग चार वर्षों से भक्ति और सहकार (साथ मिलकर काम करना) की अनुपम मिसाल देखने को मिल रही है। यहां हर मंगलवार अनवरत हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है, जिसने अपना स्वरूप बरकरार रखा है। भक्ति की यह बयार न केवल श्रद्धालुओं को जोड़ रही है, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी कर रही है।

इस पावन आयोजन ने अब तक लगातार 199 मंगलवार पूरे कर लिए हैं। हर मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ के साथ आरती और भजन का आयोजन किया जाता है। बिना किसी व्यवधान के चल रहा यह क्रम नगर के श्रद्धालुओं की अटूट आस्था और समर्पण को दर्शाता है। आयोजन में सभी वर्गों के लोग उत्साहपूर्वक शामिल होते हैं।
इस आयोजन की विशेषता यह है कि इसमें कोई दिखावा नहीं, केवल भाव और सहयोग है। लोग अपनी क्षमता और श्रद्धा के अनुसार तन-मन-धन से सेवा, सामग्री, समय व श्रम का योगदान दे रहे हैं।
अंचल के गायकों रमेश शर्मा, दिनेश सिंह, धनीराम, शिव पासवान, राजू यादव, अदिति विश्वकर्मा, शिप्रा तिवारी के द्वारा आरती और भजनों की प्रस्तुतियां पूरे वातावरण को उल्लास से भर देती हैं।
👉🏻 लोगों का जुड़ाव बढ़ रहा
आयोजन से लोगों का जुड़ाव बढ़ रहा है वहीं, यह आयोजन अनवरत जारी रहना भी एक मिसाल है अन्यथा देखा-देखी शुरू हुए कई जगह के प्रति मंगलवार हनुमान चालीसा पाठ का क्रम टूट भी चुका है व आयोजन अब नहीं होते। पुराना बस स्टैंड का यह आयोजन समाज में सहकार और सामूहिकता का प्रतीक बन गया है।

मनोकामना सिद्ध श्री राम हनुमान दरबार मे प्रति मंगलवार आयोजन की वजह से पुराना बस स्टैंड अब केवल एक स्थान नहीं, बल्कि भक्ति, एकता और सद्भाव का केंद्र बन चुका है। युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सभी यहां समान भाव से जुड़ते हैं। आयोजकों का कहना है कि यह परंपरा आगे भी इसी तरह चलती रहेगी, ताकि समाज में भक्ति के साथ-साथ सकारात्मक संस्कार भी मजबूत हों। आयोजन के सूत्रधार सत्यप्रकाश जायसवाल( सत्या जायसवाल) ने बताया कि नगर के श्रद्धालुजनों का पूरा सहयोग मिल रहा है और हर मंगलवार किसी न किसी के सहयोग से भोग प्रसाद का वितरण किया जाता है। समय-समय पर पठन धार्मिक सामग्री का भी वितरण किया जाता है। श्री जायसवाल सहित सहभागियों ने आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने का आव्हान नगर व क्षेत्रवासियों से किया है।
आयोजन में प्रमुख रूप से राधेश्याम अग्रवाल, अरविंद सिंघानिया, आकाश सिंघानिया, ठाकुर दास मनवानी, सुभाष मनवानी, गौरी शंकर बंसल, छेदीलाल अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार, उत्पल सिन्हा, श्याम बैंगल स्टोर, सुरेश विधवानी, नारायण अग्रवाल, सुखी राम अग्रवाल,संजय बंसल, बैद्यनाथ अग्रवाल आदि का निरंतर सहयोग मिल रहा है। सत्या जायसवाल ने बताया कि मंदिर की सेवा और आयोजन में सहयोग के लिए जो भी हिस्सा बनना चाहते हैं, वे मात्र 500 रुपये के सहयोग से मंदिर समिति से जुड़कर सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।






