कोरबा। कोरबा शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी के द्वारा सीधी नजर रखी जा रही है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में जहां पुलिसिंग व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने पर काम हो रहा है वहीं ASP-CSP के द्वारा स्वयं नगर गश्त की जा रही है। बढ़ते अपराधों और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए भी लगातार कार्रवाई हो रही है।
इसी कड़ी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्ती बरती जा रही है। स्वयं सड़कों पर निरीक्षण करने के दौरान एएसपी और सीएसपी ने यातायात अमले के साथ मिलकर ऐसे 6 वाहन चालकों की धर पकड़ की गई जो मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर तेज कानफोड़ू आवाज में वाहन चला रहे थे। कुल आठ ऐसे मोटरसाइकिल जप्त किए गए हैं।
टीपी नगर चौक पर सोमवार रात 6 मामले पकड़े गए जबकि सिविल लाइन थाना में दो कार्रवाई हुई है। कुल आठ वाहनों को जप्त कर चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सभी प्रकरण न्यायालय में पेश किए जाएंगे। कार्रवाई के दौरान यातायात asi ईश्वरी लहरें रामनारायण रात्रे, मनोज राठौर सहित संतोष सिंह खटकर आदि उपस्थित रहे i










