कोरबा-पाली। कोरबा जिले के नगर पंचायत पाली में सुनील साहू सबसे युवा पार्षद के रूप में चुनकर आये हैं। वार्ड क्रमांक 11 महामाया देवी वार्ड में भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होना था लेकिन भाजपा से बागी होकर मुकेश श्रीवास्तव ने चुनाव में ताल ठोंक दी बावजूद इसके बेदाग छवि और युवा चेहरा सुनील साहू ने सबको मात देकर बड़ी जीत हासिल किया है।

उन्हें 139 वोट मिले जबकि भाजपा से बागी होकर लड़े मुकेश श्रीवास्तव 75 वोट पर सिमट गए। कांग्रेस प्रत्याशी भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। बताते चलें कि महामाया वार्ड नगर पंचायत अध्यक्ष अजय जायसवाल का भी वार्ड है और साहू समाज के वोटरों का भी दबदबा है। इनके अलावा अन्य समाज के भी वोटर हैं जिन्होंने सुनील साहू पर भरोसा जताया है।

जीत के बाद वार्डवासियों का आभार जताने सुनील अपने मित्रों और समर्थकों के साथ निकल पड़े तो लोगों का उत्साह देखते ही बना। सुनील साहू ने कहा कि कड़े मुकाबले में जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है तो किसी को निराश नहीं होने दिया जाएगा। पूरी युवा ऊर्जा और क्षमता से वार्ड और वार्डवासियों की बेहतरी के लिए काम करेंगे।
