0 पति के नाम स्वीकृत आवास की पूरी राशि देने के बाद भी अधूरा है निर्माण
कोरबा-दर्री। कोरबा जिले के दर्री तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बरेडिमुड़ा में रहने वाली बेवा महिला संतोषी पति स्व. भागादास के आवास पर राजमिस्त्री प्रीतम दास पिता मुरली दास ग्राम बरेडिमुड़ा ने ताला लगा दिया है।

पीड़िता संतोषी ने एसडीएम कटघोरा कार्यालय में आवेदन देते हुए बताया कि उसके पति के नाम आवास स्वीकृत हुआ है जिसके लिए प्राप्त राशि उसने राजमिस्त्री को दे दी है लेकिन उसके द्वारा आवास निर्माण करने के बाद उसमें ताला लगा दिया गया है। आवास में अभी बहुत काम होना बाकी है लेकिन ताला लगा दिए जाने के कारण अब उसके पास सिर छिपाने के लिए जगह नहीं है। पीड़िता संतोषी ने अपने आवास का ताला खुलवाकर कब्जा दिलाने की मांग एसडीएम से की है।
