0 बेहतर इलाज के आश्वासन में नहीं लिखाए रिपोर्ट, जिला अस्पताल में उपचार जारी
कोरबा। जिला भाजपा अध्यक्ष लिखी कार ने VIP मार्ग पर मंगलवार शाम के वक्त एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारते हुए उड़ा दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं बाइक सवार हवा में उछलकर गिर पड़ा। उसकी बाइक क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ युवक का दायां पर भी लगभग खत्म हो गया है। हालांकि उसका उपचार जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा मंगलवार शाम करीब 5 बजे पथर्रीपारा से पहले vip मार्ग पर घटित हुआ। भाजपा अध्यक्ष लिखी कर आईटीआई चौक की तरफ से बुधवारी की ओर आ रही थी जबकि इंदिरा चौक से काफी पहले हादसे में jk प्रिंटर्स में काम करने वाला करीब 23 वर्षीय युवक निखिल दास महंत निवासी पथर्रीपारा अपनी होंडा शाइन बाइक में सवार होकर निहारिका की तरफ से आते हुए पथर्रीपारा दुकान की तरफ जा रहा था। इस वक्त दोनों अपनी-अपनी साइड में चल रहे थे लेकिन एकाएक कार ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। इस हादसे को जिन्होंने अपनी आंखों के सामने घटित होते देखा एकबारगी उनका भी कलेजा दहल उठा कि हादसा इतना भयावह था। आनन-फानन में जिला अध्यक्ष लिखी कार से भाजपा नेता बाहर निकले। यहां घटना स्थल पर एक अधिवक्ता भी मौजूद था, उसने एंबुलेंस को फोन किया और घायल युवक को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया।
यह खबर फैली कि भाजपा नेता के द्वारा युवक को बेहतर इलाज का आश्वासन देते हुए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन बाद में यही पुष्ट हुआ कि जिला अस्पताल में उस युवक का उपचार जारी है। कार वाले भाजपा नेता रात के वक्त उसके पास पहुंचे थे। युवक के शुभचिंतकों के बताए अनुसार पीड़ित का संपूर्ण बेहतर इलाज कराने का आश्वासन दिया गया है इसलिए इस मामले में थाना में कोई शिकायत/एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है वहीं दूसरी तरफ जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने अस्पताल से प्राप्त मेमो के आधार पर पीड़ित का बयान दर्ज किया है। पीड़ित परिवार खुलकर कुछ नहीं बोल रहा क्योंकि वह निखिल दास के बेहतर उम्मीद की आस लगाए बैठा है वहीं घटना के 24 घंटे बाद भी वह जिला अस्पताल में उपचाररत है। चिकित्सा विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने भी उसका हाल जाना और अच्छा इलाज करने का भरोसा दिलाया है। अब देखना यह है कि निखिल दास महंत को किस तरह से राहत सीधे व सरल भाजपा नेता के द्वारा पहुंचाई जाती है या फिर पीड़ित के परिवार अंततः पुलिस की शरण में जाएंगे…!