👉🏻देव दीपावली पर 5 नवम्बर को होनी थी हसदेव महाआरती
कोरबा। आपसी खींचतान और आयोजन के स्थल को लेकर जारी विवाद के मध्य अंततः हिंदू क्रांति सेना ने हसदेव महाआरती का आयोजन रद्द करने का निर्णय लिया है।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी हसदेव महाआरती का भव्य आयोजन 5 नवंबर को होने वाला था, लेकिन कुछ विवादों के चलते इस वर्ष आयोजन स्थगित कर दिया गया है।
हिंदू क्रांति सेना द्वारा पिछले तीन वर्षों से माँ सर्वमंगला मंदिर घाट और सामने स्थित रेत घाट (पुरानी बस्ती छठ घाट, कुदरा घाट) पर देव दीपावली के उपलक्ष्य में हसदेव महाआरती का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी 5 नवंबर को आयोजन की तैयारी की जा रही थी।
प्रशासन ने प्रारंभ में हिंदू क्रांति सेना को माँ सर्वमंगला मंदिर घाट पर आयोजन की अनुमति दी थी, जबकि नमामि हसदेव समिति को सामने वाले कुदरा घाट पर अनुमति प्रदान की गई थी। किंतु बाद में दोनों संगठनों को माँ सर्वमंगला मंदिर घाट का आधा-आधा हिस्सा बांटकर अनुमति दी गई।
इस पर हिंदू क्रांति सेना का कहना है कि इतने सीमित क्षेत्र में भव्य महाआरती का आयोजन संभव नहीं है, इसलिए संगठन ने इस वर्ष के कार्यक्रम को स्थगित/रद्द करने का निर्णय लिया है। साथ ही यह भी कहा कि लगातार विवादों के कारण अब यह तय नहीं है कि भविष्य में संगठन हसदेव महाआरती या हिंदू नववर्ष शोभायात्रा जैसे आयोजनों को जारी रखेगा या नहीं।
संगठन ने बताया कि इस विषय पर आगे की रणनीति और निर्णय संगठन की बैठक में तय किया जाएगा।



