कोरबा। पूर्व से दर्ज गैरजमानती मामले में गिरफ्तारी से दूर अंचल अग्रवाल उर्फ जिनी अग्रवाल का साथी के साथ मिलकर एक नया कारनामा सामने आया है। उसने ट्रांसपोर्टर का आधी रात न सिर्फ भयादोहन किया बल्कि उसे जान से मार देने की धमकी भी बन्दूक के नोंक पर दी है।
मामले का प्रार्थी आयुष कुमार सिंह, पिता स्व. ठाकुर बिनोद कुमार सिंह, 25 वर्ष, निवासी फेस-01 एल.आई.जी-18 आर.पी. नगर का रहने वाला है और ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करता है। घटना दिनाँक 22 अक्टूबर को रात्रि करीब 12 बजे से 1 बजे के मध्य जब वह निहारिका फेस-01 दशहरा मैदन के सामने अपने ट्रेलर में दूसरा बैटरी लगवा रहा था, तभी अंचल अग्रवाल उर्फ जीनी निवासी पं. रविशंकर शुक्ल नगर एवं उसका साथी दीपक शर्मा निवासी आर.पी. नगर, फेस-02 आये और गाली-गलौच करते हुए बंदूक को सीने पर रखकर जान से मारने की धमकी दिया। जेब में रखे 1500 रूपये को ले लिया। इस घटना के दौरान भयादोहन करते हुए कहा कि, तू ज्यादा होशियार बनता है…..तेरे ट्रेलर को आग से जला दूंगा और तू कोई बुलेटप्रुफ गाड़ी में नहीं घूमता है, कहीं अगर अकेला दिख गया तो तुझे जान से मार दूंगा कहते हुए जेब में रखे पैसे को निकलवा कर ले दिया। उपरोक्त घटना का दृश्य दशहरा मैदान निहारिका में स्थित एक घर में लगे सी.सी.टी.व्ही में उपलब्ध है एवं ट्रेलर के चालक ने भी देखा व सुना है। मामले में अंचल अग्रवाल उर्फ जीनी व दीपक शर्मा के विरुद्ध सिविल लाईन रामपुर थाना में धारा 296,351(3) तथा 309(4) के तहत आज जुर्म दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ की गई है।


