कोरबा। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार हड़ताल पर चल रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अधिकारी और कर्मचारियों को कार्य पर वापस लौटने की चेतावनी के बीच अब सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया गया है। जारी किए गए आदेश में कुल 21 अधिकारी- कर्मचारियों को सूचना दी गई है। सेवा समाप्ति की कार्रवाई से एक माह पूर्व जारी आदेश में कहा गया है कि एक माह के पश्चात उनकी सेवा स्वमेव समाप्त हो जाएगी।
KORBA BREAK:सेवा समाप्ति का आदेश,21 NHM कर्मियों के नाम

