0 पत्नी की हालत गंभीर, पति गिरफ्तार
कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह में एक किराना व्यवसायी ने घरेलू कलह के चलते अपनी दूसरी पत्नी पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दिया। वारदात को आज तड़के करीब 4 बजे अंजाम दिया गया।
जानकारी के मुताबिक ढेलवाडीह निवासी गोपाल अग्रवाल किराना व्यवसायी है। पूर्व में पत्नी की मौत उपरांत उसने दूसरी शादी की थी किन्तु दोनों ही पत्नी से कोई संतान न हुई। इसके अलावा और कुछ कारणों से दंपत्ति घरेलू कलह से जूझ रहे थे जिसका आज तड़के भयावह परिणाम सामने आया।
बताया गया कि गोपाल आज तड़के पत्नी को कार में बैठाकर घर से कुछ दूरी पर स्थित पुराने दुर्गा पंडाल के पास ले गया। यहां उसने पत्नी को कार से उतारा और पहले से बोतल में रखे पेट्रोल को पीड़िता पर उड़ेल कर आग लगा दिया और वहां से भाग निकला। इसके बाद आग की लपटों से घिरी महिला ने किसी तरह सड़क की तरफ भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन वह गंभीर रूप से झुलस कर अचेत होकर गिर पड़ी।
कुछ देर बाद सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों की नजर महिला पर पड़ी जिसकी सांसें चल रही थी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया। कटघोरा पुलिस के पहुंचने उपरांत महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। महिला की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस द्वारा पीड़िता का बयान लिया गया जिसमें उसने पति के द्वारा घटना घटित करना बताया। इसके साथ ही दूसरी तरफ बयान से पूर्व आरोपी का पता लगाने की कड़ी में पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड को भी तलब किया।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए और अपराध में मजबूत साक्ष्य के मद्देनजर फोरेंसिक टीम ने अपराध से जुड़े प्रमाण इकट्ठा किये वहीं पुलिस डॉग बाघा ने घटनास्थल से सुराग लेने के बाद सीधे गोपाल के पास अपनी पहुंच बनाई और बाघा की पुष्टि उपरांत गोपाल को हिरासत में ले लिया गया।
पत्नी ने भी अपने कथन में घटनाक्रम बताया है किंतु थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी से टेलीफोनिक सम्पर्क न हो पाने के कारण वजह पूर्ण रूप से सामने नहीं आ सकी है।
फिलहाल घटना को लेकर इलाके में सनसनी व्याप्त है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ किया है। पीड़ित महिला के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।