कोरबा। जनपद पंचायत कोरबाम के अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलकेजा में संचालित उचित मूल्य की दूकान का भौतिक सत्यापन करने खाद्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।
जनपद पंचायत सदस्य किशन कुमार कोसले ने कहा है कि ग्राम कल्मीभांठा में संचालित उचित मूल्य की दुकान आई. डी. क्रमांक 552001057 एवं ग्राम पंचायत तिलकेजा के आमापाली स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकानआई.डी. क्रमांक 552001077 में हर माह वितरण में देरी के कारण एवं पूर्व में स्टॉक होने की समस्या होने के कारण ग्राम पंचायत के राशनकार्डधारियों को अन्यत्र स्थान पर जाकर राशन का उठाव करना पड़ रहा है। इसकी वजह से हर माह राशन कार्डधारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त दोनों दुकानों का आबंटन एवं वर्तमान में उपलब्ध स्टॉक का भौतिक सत्यापन कर जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किशन कोसले ने किया है।

इसी तरह ग्राम पंचायत बगबुड़ा में संचालित शासकीय उचित मुल्य की दूकान आई.डी.क्रमांक 552001051 जो कि मॉ दुर्गा महिला स्व सहायता समूह संलग्नीकरण ग्राम पंचायत करमंदी के द्वारा संचालित किया जा रहा है। जनपद सदस्य किशन कुमार कोसले की जानकारी के मुताबिक उक्त दुकान संचालक द्वारा पूर्व में बायोमैट्रिक थम्ब (पंचिंग) कराकर राशन का वितरण किया जाता है। संचालक द्वारा इस प्रकिया के चलते राशनकार्डधारियों को माह में दो बार दुकान का चक्कर काटना पड़ता है। जिस पर यहां यह कहना अतिश्योक्ति नही होगी की राशनकार्डधारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिला खाद्य अधिकारी से निवेदन किया गया है कि पूर्व माह नवम्बर 2025 में उक्त दुकान में माह नवम्बर का राशन का कुल आबंटन एवं वितरण तथा शेष बचे हुये राशन सामग्री की जानकारी निरीक्षण कराकर उपलब्ध करावें एवं वितरण सुनिश्चित करने का कष्ट करें।



