👉🏻 जिला और सरहदी इलाकों में सक्रियता
👉🏻 चोर पकड़ में आ रहे न बेचने-खरीदने वाले
👉🏻 अवैध कबाड़ियों पर एंड-टू-एंड सख्त कार्रवाई की जरूरत
कोरबा। कोरबा जिले को चोरों और अवैध कबाड़ियों की नजर लग गई है। घर गृहस्थी के सामानों की चोरी तो हो ही रही है मोटरसाइकिलों की चोरी पर भी कोई खास लगाम नहीं लग सकी है और ना ही हाल-फिलहाल दर्ज हुए मामलों में अपेक्षित सफलताएं मिली हैं। इस बीच सनसनीखेज घटनाक्रम में जहां कबाड़ माफिया की शह पर चोरों ने लोहा निर्मित पुल को ही काट डाला तो वहीं अलग-अलग थाना क्षेत्र में विद्युत सप्लाई में उपयोगी व लगभग ढाई लाख रुपये कीमती अल्युमिनियम केबल व तार की चोरी को अंजाम दिया गया। इस बीच पश्चिमांचल बांकीमोंगरा से निर्माणधीन रेल परियोजना की लाइन से पटरी भी काट कर चोरी कर लिए जाने की खबर है।
कोरबा जिले में किसी संगठित गिरोह की दस्तक लगातार बनी हुई है जो स्थानीय चोरों की मदद से वारदातों को अंजाम देने के बाद चोरी के सामानों को जिले की सीमा पार करते हुए पड़ोसी जिलों में खपा रहा है। सरहदी इलाकों, आउटर क्षेत्र में जांच पड़ताल में उदासीनता और मालवाहनों की नियमित जांच नहीं होने का पूरा-पूरा फायदा उठाए जाने से इनकार नहीं किया जा सकता। सनसनीखेज चोरियों की कड़ी में 2 लाख 13 हजार 400 रूपये कीमती एल्युमिनियम की चोरी कर ली गई।
प्रार्थी जगदीश प्रसाद माँ वैष्णव ड्रेडिन्ग कंपनी का प्रोपराईटर है। कंपनी के द्वारा कोरबा जिले के वनांचल ग्राम लबेद में बिजली विभाग का एबी केबल कनवर्जन का काम आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत लिया गया था जो ग्राम लबेद में काम खत्म हुए 10 दिन हो गया है। ग्राम लबेद-सक्ती मेन रोड में कम्पनी के सामान रखने का गोदाम है। इस गोदाम से एल्युमिनियम केबल (70एम) एवं एल्युमिनियम तार 26 जनवरी को रात्रि में चोरी होने की सूचना मिली थी। स्टाफ के साथ गोदाम में जाकर देखा तो लगभग 400 मीटर एल्युमिनियम केबल (70एम) कीमती 80400 रूपये एवं एल्युमिनियम तार लगभग 400 किलो कीमती 1 लाख 33000 रुपये कुल 213400 रूपये की चोरी हो गया। प्रार्थी जगदीश कुमार गुप्ता निवासी मछली शहर उत्तरप्रदेश, हाल पता ग्राम तुमान थाना उरगा की रिपोर्ट पर धारा 305, 331(4)-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर चोर की तलाश की जा रही है।
👉🏻इसके पहले की चोरी अनसुलझी
इससे पहले की चोरी आज तक अनसुलझी है। उदय कन्ट्रक्शन कुलीपोटा जिला-जांजगीर चाम्पा को हरदीबाजार डीसी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बोईदा एवं आसपास के क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था हेतु एलटी केबल कनेक्शन करने का ठेका प्राप्त हुआ है। पेटी ठेका कृष्णा सिंह चंदेल (मिंटू) पिता रूपसिंह चंदेल द्वारा लिया गया है। उक्त कार्य हेतु उसके द्वारा आवश्यक सामाग्री एवं एलटी केबल 35MM को तीन पेड़िया पेड़ गोड़वाना भवन बोईदा के पास रखा गया थ जो 19 जनवरी को दोपहर 3 बजे एलटी केबल 70MM एक ड्रम (1020 मीटर) चोरी कर लिया गया।इसके बाद 21-22 जनवरी के दरम्यानी रात्रि में एलटी केबल के ड्रम का केबल करीबन 300 मीटर को भी अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। चोरी गए केबल की अनुमानित कीमत करीबन 42000 रूपये है। थाना हरदीबाजार में रिपोर्ट दर्ज है।
👉🏻 रेल परियोजना को निशाना बनाया
बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत गेवरा–पेंड्रा रोड रेल लाइन विस्तार कार्य के दौरान निर्माण स्थल से बड़े पैमाने पर रेल सामग्री चोरी कर ली गई। आधुनिक गैस कटर और भारी वाहनों की मदद से रेलवे की पटरियां और लोहे के ढांचे काटकर ले जाया गया है। पंखा दफाई में देर रात अज्ञात बदमाशों ने निर्माणाधीन रेल लाइन से कीमती रेल ट्रैक काट लिया। साइट पर खड़ी हाइड्रा मशीन का शीशा भी तोड़ दिया गया, जिससे साफ है कि चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।










