0 15 अगस्त पर आयोजित कार्यक्रम के बाद स्कूल में बच्चों को बांटा गया था
कोरबा-हरदीबाजार। स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर जहां देश भर में उत्साह और उमंग का माहौल था, वहीं कोरबा जिले के मुड़ापार स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्कूल में बच्चों को कीड़ों से युक्त चना खाने के लिए दिया गया। जिससे उनके स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा पैदा हो सकता है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर पूजा-अर्चना की गई। शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और प्रसाद वितरण किया गया। समारोह में सरपंच, पंच और ग्रामीणों की उपस्थिति रही। इस उत्सव के बीच स्कूल की बदहाल स्थिति ने सभी को स्तब्ध कर दिया।
0 बच्चों के लिए न बैठने की जगह, न पौष्टिक भोजन
स्कूल में न तो बच्चों के लिए पर्याप्त बैठने की व्यवस्था है और न ही उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। खुलासे के अनुसार, प्रेरणा स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित मिड-डे मील में बच्चों को कीड़ों से भरा चना परोसा जा रहा है। यह भोजन किसी और के द्वारा आपूर्ति किया जा रहा है, जो बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
0 प्रशासन की लापरवाही, बच्चों का भविष्य खतरे में
जब पूरा देश बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की बात कर रहा है, तब इस स्कूल में बच्चों की जिंदगी को खतरे में डाला जा रहा है। कीड़ों से भरे भोजन के सेवन से बच्चों को गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। सवाल उठता है कि अगर बच्चे बीमार पड़ते हैं, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?
0 क्या सजा मिलेगी जिम्मेदारों को?
इस गंभीर लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा की मांग उठ रही है। ग्रामीणों और अभिभावकों में आक्रोश है कि बच्चों के भविष्य के साथ इस तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासन-प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस मामले की गहन जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।