कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की स्थानांतरण नीति 2025 के परिपालन में जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पश्चात कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने विभिन्न विभागों में कर्मचारियों के तबादले किए हैं। तबादला संबंधी आदेश जारी कर दिया गया है। यह तबादले संबंधित कर्मियों द्वारा आपसी सहमति, स्वयं के व्यय पर तथा कुछ मामलों में प्रशासनिक स्तर पर किए गए हैं। उपरोक्त सभी कर्मचारियों को नई पदस्थापना स्थल पर सात दिवस के भीतर कार्यभार ग्रहण करने निर्देशित किया गया है।





