कोरबा। एस.एन. इडिया न्यूज पोर्टल के रिपोर्टर के द्वारा ब्लैकमेलिंग एवं दबाव पूर्वक ढंग से 20,000 रूपये नगद एवं 1,000 रू. फोन पे के माध्यम से ऐंठ लिए जाने तथा भयादोहन किये जाने की शिकायत की गई है।
प्रार्थी ओमप्रकाश राम पिता-तुफानी राम, निवासी-धनुहार पारा कोरबा का रहने वाला है। उसने पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत में बताया है कि-
मेरा पुलिस चौकी सीएसईबी कोरबा के क्षेत्रांतर्गत बुधवारी बाजार में पुठ्ठा, कॉपी, पुस्तक का दुकान है जिसमें मैं रद्दी वगैरह की खरीदी भी करता हूँ। दिनांक-16.10.2025 को समय 12:00 बजे के लगभग योगेश सलुजा निवासी अमरैयापारा जो अपने आप को एस.एन. इडिया न्यूज पोर्टल का रिपोटर बताता है, मेरे दुकान पर वेगनआर कार में अपने दो अन्य साथीयो के साथ आया और बोला कि, देख मैं एस.एन. इडिया न्यूज पोर्टल का रिपोटर हूँ, तुझे धंधा करना है तो हम पत्रकारो का सेवा पानी तो तेरे को करना ही पड़ेगा तभी तू शांति से धंधा पानी कर पायेगा, तू अभी मुझे तत्काल 20,000/- रू. दे नही तो बेटा तू जानता है तू हमारी बात नही मानेगा तो सोच ले हम पत्रकार है, तेरा धंधा हम चौपट कर देंगे, तू शांति से रह नही पायेगा इसलिए हमारी बात मान और जो रकम मांग रहे है उसे दे। महोदय, तब मैं उक्त व्यक्ति योगेश सलुजा के धमकी से इतना डर गया कि उसके मांग अनुसार मैं उसे नगद तौर पर 20,000/- रू. दे दिया, महोदय क्योकि मेरा यही एक मात्र जीविकोपार्जन का साधन है। इसी कारण से मेरे द्वारा उसका बगैर कोई विरोध किये डर व भय के कारण रकम दे दिया था। जिसके पश्चात् दिनांक-23.10.2025 को योगेश सलुजा के द्वारा अपने न्यूज पोर्टल में मेरे एवं मेरे व्यवसाय के संबंध में झूठी एवं भ्रामक तथा मानहानि कारक न्यूज प्रसारित किया गया, जिसके उसी दिन पुनः समय रात्रि लगभग 9:30 बजे योगेश सलुजा मेरे दुकान के बाहर जहाँ मैं खड़ा था, के पास आया और बोला कि देख लिया न मेरे न्यूज का प्रभाव और तू हमारी औकात भी समझ गया हो, तब मैं योगेश से बोला कि भाई मैं आपको तो आपकी मांग के अनुसार रकम दे दिया हूँ तो आप इस प्रकार की झूठी खबरे क्यो फैला रहे है, तब योगेश के द्वारा मुझसे यह बोलकर कि 1000/- रू. तू हर 10 दिन में हमे देगा तभी तू यहाँ शांति से व्यवसाय कर सकेगा, नही तो सोच ले बेटा तेरा हम जीना हराम कर देंगे, तेरा धंधा चौपट हो जायेगा बोलकर धमकी दी गई।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि, योगेश सलुजा के द्वारा मेरे साथ ब्लैकमेलिंग करते हुए मेरा भयादोहन कर मुझसे रकम ऐठ लिए जाने तथा मेरे खिलाफ न्यूज पोर्टल पर मानहानिकारक तथा मिथ्या एवं झूठा न्यूज प्रसारित किये जाने व रकम न देने की स्थिति में मुझे बर्बाद कर दिये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित पुलिस चौकी सीएसईबी को आदेशित / निर्देशित किये जाने की कृपा करे।
KORBA:रिपोर्टर के विरुद्ध ब्लैकमेलिंग और भयादोहन की शिकायत, SP से कार्रवाई की मांग

