0 कटघोरा में इसकाआबंटन निरस्त करने भाजयुमो नेता की मांग
कोरबा। पशु चिकित्सालय की भूमि पर संचालित गढ़कलेवा के नाम से भोजनालय एवं होटल की जगह को निरस्त किये जाने की मांग कलेक्टर से की गई है।
कलेक्टर को अवगत कराया गया है कि कांग्रेस शासन में कटघोरा पशु चिकित्सालय की भूमि पर गढ़ कलेवा एवं भोजनालय खोला गया जो कि विशेष व्यक्ति कांग्रेसी द्वारा विशेष पशु चिकित्सालय बस स्टैण्ड के मेन रोड की भूमि में गढ़ कलेवा को खोला जाना भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। कांग्रेस सरकार में राजनितिक दबाव बनाकर पशु चिकित्सालय की भूमि अस्पताल के बाउन्ड्रीवाल के भीतर गढ़ कलेवा संचालित कर करोड़ो रूपये की भूमि को अवैधानिक तरीके से अतिक्रमण किया गया है जो भयंकर भ्रष्टाचार को उजागर करता है। पशु चिकित्सालय की शासकीय भूमि आधे से ज्यादा पर अतिक्रमण है। गौ माता एवं आसपास व शहर की गाय-भैंस एवं अन्य पशुओं का वहाँ उपचार किया जाता है, वहाँ गढ़कलेवा के नाम से रेस्टोरेंट भोजनालय खोलकर संचालित कर लाखों रूपये की मासिक कमाई की जा रही है। जहाँ कटघोरा ब्लाक का एकमात्र पशु चिकित्सालय संचालित है, कटघोरा पंचायत था तब से पशुओं का उपचार होता आ रहा है किन्तु पिछली सरकार में खोले गए इस गढ़कलेवा में रेस्टोरेंट संचालित है जो कि अनुचित एवं अवैधानिक कृत्य है। गढ़कलेवा का भाव छत्तीसगढ़ी व्यंजन को बढ़ावा देना है न कि रेस्टोरेंट टिफिन चलाना एवं गढ़ कलेवा के अंदर कुछ रसूखदार लोगो को शराब परोसा जाना और उनसे मोटी रकम की कमाई करते हुए शासकीय भूमि पर धीरे-धीरे कब्ज़ा को बढ़ाते जा रहा है जिसको शीघ्र नहीं हटाया गया तो रेस्टोरेंट का संचालक शासकीय भूमि को हथियाने में सफल हो जाएगा, भूमि को अपना बताकर कब्जा कर लेगा। समय रहते शीघ्र त्वरित कार्यवाही कर जनहित में रेस्टोरेंट बंद किया जाए वैसे भी सरकार द्वारा गौ माताओं के संरक्षण एवं उनकी देखभाल के लिए गौ सेवा आयोग का गठन किया गया है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व् प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चिंटू अग्रवाल ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि त्वरित कार्यवाही कर रेस्टोरेंट को बंद कराया जाए और वह जमीन पशु चिकित्सालय के लिए संरक्षित किया जाए ताकि पशुओं का उपचार और जगह की कमी को दूर किया जा सके एवं नाममात्र का गढ़ कलेवा की आड़ में होटल भोजनालय को बंद किया जाए।