कोरबा, कोरबी-चोटिया। एन एच 130 अंबिकापुर- कटघोरा मार्ग के केंद्ई , हसदेव डुबान में फिर तैरती मिली एक अज्ञात व्यक्ति की लाश। डेढ़ महीने में नदी डुबान से 3 शव बरामद हुआ है।
पहले ढाबा संचालक के युवा पुत्र ने खुदकुशी की, फिर दीपका सोमवारी बाजार निवासी लापता दीपक राठौर की लाश 6 दिन बाद मिली और अब यह अज्ञात लाश। पुलिस पशोपेश में है कि यह सुसाइडल प्वाइंट तो नहीं बन रहा। उक्त अज्ञात लाश की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। शव को किनारे लाया गया है।