कोरबा। जिले के कोरबा वन मण्डल अंतर्गत कुदमुरा वन परिक्षेत्र के ग्राम तौलीपाली में गुरुवार रात हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गई। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना से हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोग बुरी तरह डरे सहमे हुए हैं। बताया गया कि गुरुवार की देर शाम तौलीपाली के सोलिहारी पारा के निकट एक हाथी विचरण कर रहा था।वह कटहल खाने के लिए सोलिहारीपारा में घुस गया,जिसे देख कर मोहल्ले वासियो ने हाथी को खदेड़ दिया था। आज जब सुबह ग्रामीणों को अज्ञात शव दिखा तो वन विभाग को घटना की सूचना दी गई है। सूचना पश्चात वन अमला मौके पर पहुँचा। करतला थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान नहीं हो सकी है, वह मानसिक तौर पर कुछ कमजोर थो। सम्भवतः घटनास्थल से लगे रायगढ़ जिला की प्रारम्भिक सीमा के किसी गांव-मोहल्ले की वह निवासी हो सकती है। उसका शव जिला अस्पताल की मर्च्युरी में सुरक्षित रखवा दिया गया। परिजन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।