कोरबा। ग्राम बरपाली में अवैध शराब के मामले में छापामार कार्रवाई करने पहुंचे आबकारी अमले के साथ मारपीट कर उपनिरीक्षक के निजी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
मामले की प्रार्थिया आबकारी उप निरीक्षक के पद पर आबकारी वृत्त कोरबा (आंतरिक) कार्यालय में पदस्थ है। उसने बताया कि वह अपनी टीम के साथ प्राइवेट वाहन स्कर्पियो क्रमांक सीजी-12- बी.आर.-8820 में शराब रेड कार्यवाही हेतु ग्राम बरपाली थाना श्यांग में फूलना बाई उरांव के घर गई थी। उतने में गांव के आसपास की महिलाएं इकट्ठा हो गईं और बार-बार तुम लोग हमारे गांव आ जाते हो, कार्यवाही करने के लिए हमारा गांव ही दिखा है क्या? इसी बीच सरपंच पति रामजीवन कंवर कुछ लोगों के साथ घटना स्थल पहुंचा। बार-बार हमारे गांव में ही क्यों शराब रेड कार्यवाही करने आते हैं, कहने लगा उतने में ही जयप्रकाश उरांव नाम का व्यक्ति इनको मारो-मारो कहकर चिल्लाते हुए डंडे से आबकारी टीम के नरेश कुमार राठौर को दाएं हाथ के कलाई में मार कर चोट पहुंचाया और स्कार्पियो वाहन के सामने शीशा को बायीं ओर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रार्थिया जया मेहर की रिपोर्ट पर आरोपी जय प्रकाश उरांव, राम जीवन कंवर के विरुद्ध धारा
324(3), 115(2), 221, 3(5) BNS के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।








