कोरबा। विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के खिलाफ उपभोक्ताओं का गुस्सा फूटने लगा है। कल से ही बिजली बंद होने से परेशान व्यापारियों ने सड़क पर उतरना शुरू कर दिया है। मुख्य शहर के अलावा पावर हाउस रोड, ट्रांसपोर्ट नगर से सीएसईबी चौक के मध्य कई इलाकों से लेकर अन्य इलाकों व उपनगरीय, ग्रामीण इलाक़ों में बिजली प्रभावित है।

कोरबा में शनिवार को आए आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश ने आम लोगों को बुरी तरह से प्रभावित किया है। शनिवार दोपहर 3 बजे से बिजली गुल हो गई। कहीं रात के 2 बजे तो कहीं सुबह 5 बजे के बाद और कुछ जगहों पर अभी भी बिजली वापस नहीं आ सकी है। पूरी रात ऊर्जाधानी के लोग, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे अंधेरे और मच्छरों की वजह से परेशान होते रहे।

बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को देखते हुए आज शाम पुराना बस स्टैंड के पास मुख्य मार्ग पर व्यापारियों ने चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन शुरू दिया। इसकी जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के अफसर जागे और विद्युत लाइन को सुधारने का काम शुरू किया है। ट्रांसपोर्ट नगर में गायत्री मंदिर फीडर से बिजली प्राप्त करने वाले भी काफी नाराज हैं और अनेक इलाकों के प्रभावित लोग भी आक्रोशित हैं।