कोरबा। कोरबा जिला मुख्यालय के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में हर्षोल्लास के साथ 77वें गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन टंक राम वर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में इस वर्ष भी स्वास्थ्य विभाग की झांकी प्रदर्शित की गई।14 शासकीय विभागों द्वारा आकर्षक और जीवंत झांकियों का प्रदर्शन किया गया जिसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सियान जतन योजना पर आधारित झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
समारोह में प्रस्तुत झांकी ने विभाग के रचनात्मक प्रयासों और सामाजिक संदेशों को प्रदर्शित करते हुए कार्यक्रम की गरिमा और आकर्षण को बढ़ाया। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस एन केसरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पद्माकर शिंदे, डॉ. सी के सिंह, रीता गुप्ता, अजीत रात्रे, अरविन्द भारती सहित उपस्थित अधिकारियों ने मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री के हाथों यह पुरस्कार प्राप्त किया। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने उत्कृष्ट झांकी के लिए टीम को बधाई दी।










