0 उरगा पुलिस ने राताखार में दबिश दी
कोरबा। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राताखार में सक्रिय एक कबाड़ी सहित 4 लोगों को उरगा पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है। उसके ठिकाने से कथित चोरी का केबल सहित छोटा हाथी वाहन को भी कब्जे में लिया गया है। उरगा पुलिस के द्वारा इस मामले में रवि, सूरज, राजेश,सुकलाल से पूछताछ की जा रही है। बालको के कबाड़ी के लिए ये काम करते हैं और बताया जा रहा है कि वह मामले को सलटाने के लिए जुटा है।
पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि सर्वमङ्गला से उरगा होते हुए चाम्पा की ओर टावर लगाने का काम किया जा रहा है। इसके साथ-साथ केवल भी लगाया जा रहा है। उक्त कबाड़ी और उसके सहयोगियों के द्वारा इस केबल की लगातार चोरी की जा रही थी जिसके संबंध में उरगा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राताखार के उक्त कबाड़ी के द्वारा यह केबल चोरी कराया जा रहा है, उसे दुकान में छुपा कर रखता है और मौका देखकर गाड़ी लगाकर बिक्री के लिए रवाना कर देता है। मुखबिर की सूचना उपरांत उरगा पुलिस ने राताखार में दबिश देकर केबल, छोटा हाथी को कब्जे में लेते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी उरगा पुलिस से संपर्क के अभाव में नहीं हो सकी है किंतु मामले में जांच पड़ताल चल रही है। अब देखना है कि मामले में किस हद तक कार्रवाई होती है और कितनी बरामदगी हो पाती है…..?
KORBA:राताखार में दबिश,केबल चोरी में कबाड़ी सहित 4 से पूछताछ
