कोरबा। नागरिक अधिकार सुरक्षा परिषद सीआरपीसी में जनुक दास दीवान को स्टेट डायरेक्टर छत्तीसगढ़ पद पर नियुक्त किया गया है। जनुक दास दीवान दीपका निवासी हैं जिसे स्टेट डायरेक्टर छत्तीसगढ़ के पद पर मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति 7 जुलाई से किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश में नागरिक अधिकार सुरक्षा परिषद की सभी गतिविधियों का संचालन एवं पर्यवेक्षण,मानवधिकारों के संरक्षण, जागरूकता एवं प्रचार हेतु कार्यक्रमों जिला एवं प्रदेश स्तर पर टीमों का गठन मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर मानवधिकार मामलों में सहयोग। संस्था की नीतियों, निर्देशों एवं मिशन के अनुरूप कार्यवाही एवं रिपोर्टिंग किसी भी प्रकार के मानवधिकार हनन की घटनाओं पर तुरंत संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाना जायेगा। दीवान अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करूंगा।